गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है। इन 200 आईपीएस में से 25 राजस्थान के रहने वाले है।
राजस्थान को मिले ये 10 IPS
गृह मंत्रालय के अनुसार, आयुष श्रोत्रिय, रिद्धिमा जैन व सुधीर प्रताप सिंह चारण राजस्थान से हैं। वहीं, सिद्धार्थ श्रीवास्तव व अदिति उपाध्याय उत्तर प्रदेश, आस्था जैन दिल्ली, ऋत्विक मेहता व ज्ञानेंद्र भारती बिहार, एम.एन. भारथ आंध्र प्रदेश और सी. राजकुमार तेलंगाना के रहने वाले हैं।
प्रदेश के 22 IPS दूसरे राज्यों में देंगे सेवाएं
वहीं, राजस्थान के 22 युवा दूसरे राज्यों में सेवाएं देंगे। जिनमें माधव गुप्ता व लेखराज को एमपी, सानिया सीरवी व अविनाश चौधरी को महाराष्ट्र, मोहित गुप्ता, शिवांक चौधरी, सारिका चौधरी, ईश्वर लाल गुर्जर व योगेंद्र मीना को उत्तर प्रदेश, विजय राघव गोयल, कोशिंदर व हेमंत सिंह को बिहार, निखिल शर्मा को तमिलनाडु, देवेश पाराशर को नागालैंड, मोहन मंगावा, विनोद मीना व शुभम मीना को एजीएमयूटी, अजीत सिंह खड्डा को असम-मेघालय, मनीषा नेहरा को तेलंगाना, महाकत मीना को पश्चिम बंगाल, रविंदर कुमार को हरियाणा और अभिषेक शीरा को केरला कैडर शामिल हैं।