Rajasthan Transfer: पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना ने पाक के ड्रोन को मार गिराया और हमलों को नाकाम कर दिया। ऐसे में बॉर्डर से सटे जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इस तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने भी कई कदम उठाए है।
मुख्यमंत्री ने गुरूवार देर रात अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही सरकार ने बॉर्डर इलाके में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं।
राजस्थान सरकार ने मनोज कुमार मीणा को उपखण्ड अधिकारी, देवली (टोंक) से उपखण्ड अधिकारी, घड़साना (श्रीगंगानगर), महेश चन्द्र मान को महाप्रबन्धक, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर से उपखण्ड अधिकारी, भनियाना (जैसलमेर), प्रभजोत सिंह गिल को उपखण्ड अधिकारी, पोकरण (जैसलमेर) से उपखण्ड अधिकारी, मूंडवा (नागौर), लाखाराम को उपखण्ड अधिकारी, मूंडवा (नागौर) से उपखण्ड अधिकारी, पोकरण (जैसलमेर), APO संदीप चौधरी को उपखण्ड अधिकारी, बज्जू (बीकानेर), कुणाल राहड़ को सहायक कलक्टर (मुख्यालय) से उपखण्ड अधिकारी, बीकानेर (उत्तर), भरत राज गुर्जर को उपखण्ड अधिकारी, आसीन्द (भीलवाडा) से उपखण्ड अधिकारी, फतेहगढ़ (जैसलमेर), कविता गोदारा को उपखण्ड अधिकारी, बीकानेर (उत्तर) से सहायक कलक्टर (मुख्यालय), सीकर, राम लाल मीणा को उपखण्ड अधिकारी, जसवन्तपुरा (जालोर) से उपखण्ड अधिकारी से गडरा रोड (बाड़मेर) लगाया गया है।
साथ राजस्थान सरकार ने प्रदेश में एपीओ कर्मचारियों का तुरंत प्रभाव से पदस्थापन करने के आदेश जारी किए हैं। देखें सूची…