scriptJaipur News: 30 साल बाद बदली जयपुर की शहरी सीमा, इन गांवों को नगर निगम में किया शामिल | Rajasthan government issued notification for expansion of Nagar Nigam Jaipur limits | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: 30 साल बाद बदली जयपुर की शहरी सीमा, इन गांवों को नगर निगम में किया शामिल

Nagar Nigam Jaipur: राजधानी जयपुर की शहरी सीमा 30 साल बाद बदल गई है। सरकार ने जयपुर के दोनों नगर निगम सीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया है। जानें कौन-कौनसे गांवों को शहरी सीमा में शामिल किया गया है।

जयपुरMar 28, 2025 / 07:59 am

Anil Prajapat

jaipur

फोटो क्रेडिट- गूगल मैप

Nagar Nigam Jaipur: जयपुर। राजधानी जयपुर की शहरी सीमा 30 साल बाद बदल गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने गुरुवार को राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगम सीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
वर्ष 2011 के अनुसार ग्रेटर निगम सीमा क्षेत्र में 1.29 लाख और हैरिटेज में करीब 25 हजार की आबादी को जोड़ा गया है। नगर निगम के सीमा विस्तार में जयपुर, सांगानेर और आमेर उपखंड के कुल 80 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है।

ग्रेटरः ये ग्राम पंचायतें शामिल

-ग्राम पंचायत सरना डूंगर, बावड़ी और मंशारामपुरा, ग्राम पंचायत हाथोज और बीड़ हाथोज, ग्राम पंचायत माचवा का राजस्व ग्राम नारी का बास और माचवा, ग्राम पंचायत पीथावास और लालचंदपुरा, ग्राम पंचायत सबरामपुरा का राजस्व ग्राम पिंडोलाई और सबरामपुरा, ग्राम पंचायत निवास का राजस्व ग्राम निवारू, ग्राम पंचायत बोयतावाला का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत मुहाना, ग्राम पंचायत मदाउ, बाढ़ मोहनपुरा, जगतश्रवणपुरा, पीपला भरत सिंह और मोहनपुरा का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र।
-ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा, महासिंहपुरा, रातल्या और मनोहरीयावाला, ग्राम पंचायत विधानी, मथुरावाला, रामचन्दपुरा, सालिगरामपुरा, श्री किशनुपरा, विमलपुरा, जयचंदपुरा, ग्राम पंचायत दांतली, चतरपुरा और सीस्यावास।

ग्राम पंचायत गोनेर, ग्राम पंचायत बीलचाकला, लक्ष्मीपुरा और प्रह्लादपुरा, ग्राम पंचायत श्रीराम की नांगल और लक्ष्मीपुरा, ग्राम पंचायत आशावाला, बाड़श्योपुर, जयसिंहपुरा बास-बीलवा, सुखदेवपुरा उर्फ नोहरा, ग्राम पंचायत खेड़ी गोकुलपुरा, बक्शावाला और ग्वार ब्राह्मणान श्योसिंहपुरा।
-ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा, चकहरवंशपुर और नरोत्तमपुरा, ग्राम पंचायत बड़ी का बास, खूसर, मुरलीपुरा और रामपुरा सुखदेवपुरा, ग्राम पंचायत सिरोली, चक सालिगरामपुरा, जयसिंहपुरा बास और जीरोता, ग्राम पंचायत मोहनपुरा का राजस्व ग्राम खेतापुरा, ग्राम पंचायत दादिया का राजस्व ग्राम बदनपुरा।
—ग्राम पंचायत आकेड़ा डूंगर, जैसल्या और मयला बाग, ग्राम पंचायत अखेपुरा, लक्ष्मीनारायणपुरा, शिस्यावास, बड़ागांव जरख्या का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में अब 250 नहीं सिर्फ 150 वार्ड होंगे, एक शहर एक निगम का खाका तैयार

हैरिटेजः ये ग्राम पंचायतें शामिल

-ग्राम पंचायत विजयपुरा का सम्पूर्ण क्षेत्र, ग्राम पंचायत सुमेल, रूपा की नांगल, गालपुरा डूंगर, गालपुरा चीर, बल्लूपुरा, बीरमलपुरा और मुकन्दपुरा, ग्राम पंचायत बगराना, ग्राम पंचायत नांगल सुसावतान का राजस्व ग्राम किशनपुरा उर्फ लालवास का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र शामिल किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: 30 साल बाद बदली जयपुर की शहरी सीमा, इन गांवों को नगर निगम में किया शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो