प्रवेशोत्सव की बदली डेट
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव की डेट बदलने के पीछे अहम वजह प्रदेश में राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना का आयोजन है। वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से शुरू हो कर 8 मई तक चलेगी। इसके बाद परीक्षा रिजल्ट तैयार किया जाएगा।राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पौंख नगरपालिका को किया निरस्त, अब फिर से ग्राम पंचायत बनी
पूरे प्रदेश में एक साथ होंगी परीक्षाएं
इस शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 एवं 11 के लिए राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू की है। जिसमें पूरे प्रदेश में इन कक्षाओं के लिए एक ही समय परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं भी राज्य स्तरीय परीक्षा के समानान्तर विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।फ्री बिजली स्कीम में नया अपडेट, राजस्थान के इन घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा, संशय बरकरार
कक्षा व परीक्षा तिथि कब से है? जानें
1- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रेल तक।2- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 6 मार्च से 9 अप्रेल तक।
3- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 8 वीं की परीक्षा 20 मार्च से 1 अप्रेल तक।
4- प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 की 7 अप्रेल से 16 अप्रेल तक।
5- राज्य स्तरीय समान परीक्षा कक्षा 9 एवं 11 24 अप्रेल से 8 मई तक।
6- स्थानीय परीक्षा कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 राज्य स्तरीय समान परीक्षा के समानान्तर।