scriptराजस्थान के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 11 लाख रुपए; बस करना होगा ऐसा | rajasthan Gram Panchayats will get 11 lakh rupees Great news for villages of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 11 लाख रुपए; बस करना होगा ऐसा

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के गांवों में स्वास्थ्य सुधार के लिए ‘उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम ग्राम-उत्तम होगा राजस्थान’ पहल शुरू की है।

जयपुरApr 15, 2025 / 12:11 pm

Lokendra Sainger

rajasthan panchayat news

rajasthan panchayat news

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के गांवों में स्वास्थ्य सुधार की पहल शुरू की है। ‘उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम ग्राम-उत्तम होगा राजस्थान’ के संकल्प के तहत अब गांवों की सेहत सुधारेगी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं प्रसव से पहले की 100 फीसदी स्क्रीनिंग, टीबी और टोबेको मुक्त ग्राम पंचायत मोतियाबिंद की जांच एवं उपचार जैसे दस हैल्थ इंडिकेटर पर खरा उतरने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।
हर ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत को 10 पैरामीटर्स पर खरा उतरने पर प्रमाण-पत्र व पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें सरपंच को गांव की जनता से न केवल सीधा संपर्क रहेगा, बल्कि सेवा का मौका भी मिलेगा।
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि ‘पंचायती राज में प्रोत्साहन की पहल — जो ग्राम पंचायतें करेंगी 10 मानकों की पूर्ति, उन्हें मिलेंगे 11 लाख रुपये। आत्मनिर्भर व आदर्श गांवों की दिशा में राजस्थान सरकार का सार्थक प्रयास।’
rajasthan gram panchayat

इन 10 हेल्थ इंडिकेटर पर खरा उतरना जरूरी

-टीबी मुक्त ग्राम पंचायत
-संस्थागत प्रसव (100%)
-प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं (12 सप्ताह का एएनसी पंजीकरण और 4 जांचें )
-टीकाकरण (100%)
-हाइपरटेंशन, डायबिटीज स्क्रीनिंग (100%)
-मां योजना कार्ड एवं पीएमजेवाई कार्ड का विवरण (100%)
-टोबेको मुक्त (100%)
-नागरिकों की स्वास्थ्य जांच (60 साल से अधिक उम्र)
-मोतियाबिंद की जांच एवं उपचार (100%)
-खसरा का टीकाकरण

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 11 लाख रुपए; बस करना होगा ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो