script25 साल के फौजी को आया हार्ट अटैक, एक महीने पहले जन्मे बच्चे को पता ही नहीं अब कभी नहीं आएंगे पिता…छह दिन पहले हुआ कुआ पूजन | rajasthan itbp jawan ravindra yadav dies of heart attack last rites with state honors | Patrika News
जयपुर

25 साल के फौजी को आया हार्ट अटैक, एक महीने पहले जन्मे बच्चे को पता ही नहीं अब कभी नहीं आएंगे पिता…छह दिन पहले हुआ कुआ पूजन

ITBP Jawan Dies Of Heart Attack: उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। पत्नी सुदेशना का रो-रोकर बुरा हाल है।

जयपुरJan 26, 2025 / 01:55 pm

JAYANT SHARMA

Itbp Jawan Dies Of Heart Attack: राजस्थान के कोटपूतली में नीमराना के नाघोड़ी गांव के निवासी और भारत.तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के जवान रविंद्र यादव का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 25 वर्षीय रविंद्र मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करेरा बटालियन में तैनात थे। रविवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले पांच किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
रविंद्र के परिवार में पिता सुरेश यादव , मां ओमवती देवी, पत्नी सुदेशना, एक छोटा भाई सुरेंद्र और एक महीने का बेटा है। दिसंबर में बेटे के जन्म के बाद 19 जनवरी को घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें रविंद्र ने परिवार के साथ समय बिताया। 22 जनवरी को वे ड्यूटी पर लौट गए थे। उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। पत्नी सुदेशना का रो-रोकर बुरा हाल है।
रविवार सुबह नीमराना पुलिस स्टेशन से तिरंगा यात्रा शुरू की गई। पांच किलोमीटर लंबी इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यात्रा उनके पैतृक गांव नाघोड़ी पहुंची, जहां परिजनों ने रविंद्र के अंतिम दर्शन किए। अंतिम यात्रा के बाद रविंद्र यादव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया गया। छोटे भाई सुरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और हर कोई इस वीर जवान के असमय निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है।

Hindi News / Jaipur / 25 साल के फौजी को आया हार्ट अटैक, एक महीने पहले जन्मे बच्चे को पता ही नहीं अब कभी नहीं आएंगे पिता…छह दिन पहले हुआ कुआ पूजन

ट्रेंडिंग वीडियो