scriptRajasthan: Mobile पर बात करने के एक मिनट के लग रहे सौ रुपए, कहां लग रहा है इतना पैसा… | rajasthan-jaipur-gang-caught-in-jaipur-central-jail-used-to-charge-100rupee-for-one-minute-mobile-call | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: Mobile पर बात करने के एक मिनट के लग रहे सौ रुपए, कहां लग रहा है इतना पैसा…

Gang Caught In Jaipur: वह पैसा देने की हालत में नहीं था। इस कारण उसे रोज टॉर्चर किया जाता था। उसे पता था कि अगर वह जेल से कोई बड़ा कांड करता है तो उसकी जेल बदल दी जाएगी।

जयपुरMar 28, 2025 / 08:15 am

JAYANT SHARMA

mob

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नियुक्त ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं द्वारा 1994 से 2022 तक के लगभग 63 अध्ययनों का विश्लेषण किया गया है

Jaipur News: मोबाइल फोन पर बात करने के एक मिनट के सौ रुपए लग रहे हैं। जबकि देश कि किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने इतनी महंगी कॉल नहीं कर रखी है। दरअसल यह पूरा मामला तब खुला जब राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली। दरअसल जयपुर सेंट्रल जेल से डिप्टी सीएम को हत्या करने की धमकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में पूरी गैंग को काबू कर लिया है। उनसे पूछताछ के आधार पर बड़े खुलासे हो रहे हैं।
जयपुर की लालकोठी पुलिस ने इस मामले में वसीम, शाहलीन, मनीष, विक्रम, जुनैद और अशरफ को अरेस्ट किया है। इनमें से विक्रम नाम के व्यक्ति ने सौ नंबर पर कॉल कर डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी थी। उसके पीछे जो वजह आई वह बेहद ही चौकाने थी। इस बारे में विक्रम से पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि जेल की बैरक नंबर नौ में कई बड़े बदमाशों के पास मोबाइल फोन है। इन फोन के जरिए गुप्त रूप से बाहरी लोगों से बात कराई जाती है।
बताया जा रहा है कि एक मिनट की एक कॉल के ये बदमाश सौ रुपए तक वसूल करते हैं। विक्रम ने पुलिस को बताया कि उस पर करीब तीन लाख रुपए का कर्ज जेल में ही हो गया था। वह पैसा देने की हालत में नहीं था। इस कारण उसे रोज टॉर्चर किया जाता था। उसे पता था कि अगर वह जेल से कोई बड़ा कांड करता है तो उसकी जेल बदल दी जाएगी। इसलिए उसने जेल से सौ नंबर पर कॉल कर दिया और सीधे डिप्टी सीएम को ही मारने की धमकी दे दी। लालकोठी पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि जेल में मोबाइल फोन पूरी तरह से बैन है। लेकिन जेल प्रहरी और अन्य माध्यमों से चोरी छुपे मोबाइल फोन जेल के अंदर पहुंच जाते हैं और उसके बाद बड़े बदमाश फोन पर बात कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: Mobile पर बात करने के एक मिनट के लग रहे सौ रुपए, कहां लग रहा है इतना पैसा…

ट्रेंडिंग वीडियो