scriptजोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के सीमावर्ती अस्पतालों में तैनात हुए 336 सीनियर रेजिडेंट | Tension increased on the border, 336 doctors deployed in Rajasthan hospitals! | Patrika News
जयपुर

जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के सीमावर्ती अस्पतालों में तैनात हुए 336 सीनियर रेजिडेंट

Hospital Disaster Planning: सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सीमावर्ती अस्पतालों में 336 वरिष्ठ रेजिडेंट्स की तैनाती, आपात प्लान लागू, कोई अवकाश नहीं।

जयपुरMay 09, 2025 / 04:47 pm

rajesh dixit

India-Pakistan Tension: जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से व्यापक तैयारी करते हुए 336 सीनियर रेजिडेंट्स (वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक) की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीष कुमार ने विभागीय बैठकों के माध्यम से निर्देश दिए कि जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत किया जाए। इन जिलों में तैनात किए गए सीनियर रेजिडेंट्स को संबंधित मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रशासनिक नियंत्रण केंद्रों के साथ समन्वय कर तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Sudarshan Chakra: भारत-पाक तनाव के बीच चर्चा में सुदर्शन चक्र, जानिए क्या है श्रीकृष्ण से इसका रिश्ता ?

आपात स्थिति में नहीं मिलेगा अवकाश

आपदा प्रबंधन की तैयारी के तहत राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए संवेदनशील जिलों में कार्यरत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिससे स्थिति की नियमित निगरानी की जा सके।

सभी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की समीक्षा

सीमावर्ती अस्पतालों में आईसीयू और अन्य महत्वपूर्ण कक्षों में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयां और उपभोग्य सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है। उपकरण स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन भी अनिवार्य किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं को युद्धस्तर पर सुदृढ़ करने की तैयारी

राज्य सरकार द्वारा बनाई गई आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत अस्पतालों में लॉजिस्टिक्स से लेकर मानव संसाधन तक की विस्तृत व्यवस्थाएं की गई हैं। तैनात सभी चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है और उनकी दैनिक रिपोर्टिंग की व्यवस्था भी लागू कर दी गई है।
राजस्थान सरकार का यह निर्णय सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें

Border Tension: सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने देर रात लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय, सख्त सुरक्षा के निर्देश भी जारी

Hindi News / Jaipur / जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के सीमावर्ती अस्पतालों में तैनात हुए 336 सीनियर रेजिडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो