scriptराजस्थान के लाखों लोगों की रुक सकती है पेंशन, सीएम कार्यालय को भेजा गया है प्रस्ताव, जानें क्यों | Rajasthan Lakhs People may be Stopped Pension CM office Sent Proposal Know Why | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के लाखों लोगों की रुक सकती है पेंशन, सीएम कार्यालय को भेजा गया है प्रस्ताव, जानें क्यों

Rajasthan News : सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने लाखों लाभार्थियों (एकल नारी, बुजुर्ग, विशेष योग्यजन) की पेंशन रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। खबर बेहद जरूरी है। पढ़कर उड़ जाएंगे होश।

जयपुरApr 11, 2025 / 07:13 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Lakhs People may be Stopped Pension CM office Sent Proposal Know Why
Rajasthan News : सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने लाखों लाभार्थियों (एकल नारी, बुजुर्ग, विशेष योग्यजन) की पेंशन रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया है, अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो लाखों लोगों की पेंशन रुक सकती है। विभाग की ओर से जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके अनुसार कोई लाभार्थी सालाना 48 हजार रुपए या उससे ज्यादा बिजली बिल का भुगतान कर रहा है तो उसकी पेंशन रोकने का निर्णय किया है। इसके अलावा सालाना बिजली का बिल 24 हजार रुपए या उससे ज्यादा आने वाले लाभार्थियों को लेकर भी मुख्यमंत्री सुझाव मांगा गया है। सरकार की एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि पेंशन लेने वाले लाखों लाभार्थियों की वार्षिक आय पेंशन के लिए निर्धारित सीमा से अधिक है।

संबंधित खबरें

91.85 लाख लाभार्थियों को मिल रही पेंशन

सरकार अभी मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 1150 रुपए से लेकर 1500 रु तक पेंशन हर माह देती है। इनमे पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की संख्या 91 लाख 85 हजार है।

अभी निर्णय नहीं

सामाजिक सुरक्षा पेंशन गरीब लोगों के लिए है। सालाना बिजली का बिल 24 हजार रुपए या उससे ज्यादा आने वाले लाभार्थियों पर हम विचार कर रहे है। राय लेने के लिए प्रस्ताव सीएमओ को भेजा है। अभी निर्णय नहीं किया है। हम अधिक पात्र लोगों को जोड़ना चाहते है।
अविनाश गहलोत, मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के लाखों लोगों की रुक सकती है पेंशन, सीएम कार्यालय को भेजा गया है प्रस्ताव, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो