scriptRajasthan Paper leak: परिवार को ही सरकारी नौकरी में लगाने का लिया ‘ठेका’, पत्नी, भाई-बहन सब की Govt नौकरी | Rajasthan Paper leak contract to get only family members in government jobs, wife, brother-sister all got government jobs | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Paper leak: परिवार को ही सरकारी नौकरी में लगाने का लिया ‘ठेका’, पत्नी, भाई-बहन सब की Govt नौकरी

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में नकल कर विभिन्न कोर्ट में नौकरी पर लगने वाले आरोपियों में कई के परिजन भी सरकारी नौकरी में लगे हैं।

जयपुरMay 02, 2025 / 07:38 am

Lokendra Sainger

rajasthan paper leak

rajasthan paper leak

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में नकल कर विभिन्न कोर्ट में नौकरी पर लगने वाले आरोपियों में कई के परिजन भी सरकारी नौकरी में लगे हैं। इस गिरोह ने न सिर्फ परीक्षा में नकल करवाई, बल्कि ऐसा प्रतित होता है कि इन्होंने परिवार को ही सरकारी नौकरी में लगाने का ‘ठेका’ ले लिया हो। किसी आरोपी की पत्नी तो किसी के भाई और बहन ब्लूटूथ से नकल करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसओजी सूत्रों के मुताबिक, बीकानेर के लुणकरणसर स्थित जाटो का बास निवासी विकेश कुमार मान की पत्नी द्रोपती ने भी हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ के जरिए नकल कर परीक्षा पास की थी और उसकी बाली कोर्ट (पाली) में पोस्टिंग हुई थी। एसओजी ने बाली कोर्ट से ही द्रोपती को गिरफ्तार किया।
इसी तरह हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में नकल कर नौकरी पाने वाली सुनीता बिश्नोई की बहन शिल्पा बिश्नोई भी वन विभाग में वन रक्षक पद पर कार्यरत थी। उसे ईओ-आरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिल्पा फिलहाल पीलीबंगा में पोस्टेड है।
वहीं, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में नकल कर नौकरी पर लगा राकेश जाखड़ का भाई बीरबल जाखड़ भी ब्लूटूथ से नकल कर सरकारी नौकरी में लगा।

एसओजी ने नागौर के खजवाना निवासी बीरबल को हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी इन मामलों की कड़ियां जोड़ रही है और अन्य आरोपियों तथा उनके रिश्तेदारों की भी जांच की जा रही है। एसओजी आरोपी राकेश जाखड़, विकेश मान सहित छह अन्य आरोपियों को तलाश रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Paper leak: परिवार को ही सरकारी नौकरी में लगाने का लिया ‘ठेका’, पत्नी, भाई-बहन सब की Govt नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो