एसओजी सूत्रों के मुताबिक, बीकानेर के लुणकरणसर स्थित जाटो का बास निवासी विकेश कुमार मान की पत्नी द्रोपती ने भी हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ के जरिए नकल कर परीक्षा पास की थी और उसकी बाली कोर्ट (पाली) में पोस्टिंग हुई थी। एसओजी ने बाली कोर्ट से ही द्रोपती को गिरफ्तार किया।
इसी तरह हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में नकल कर नौकरी पाने वाली सुनीता बिश्नोई की बहन शिल्पा बिश्नोई भी वन विभाग में वन रक्षक पद पर कार्यरत थी। उसे ईओ-आरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिल्पा फिलहाल पीलीबंगा में पोस्टेड है।
वहीं, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में नकल कर नौकरी पर लगा राकेश जाखड़ का भाई बीरबल जाखड़ भी ब्लूटूथ से नकल कर सरकारी नौकरी में लगा। एसओजी ने नागौर के खजवाना निवासी बीरबल को हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी इन मामलों की कड़ियां जोड़ रही है और अन्य आरोपियों तथा उनके रिश्तेदारों की भी जांच की जा रही है। एसओजी आरोपी राकेश जाखड़, विकेश मान सहित छह अन्य आरोपियों को तलाश रही है।