scriptराजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें नई सूची और आवेदन की अंतिम तारीख | Rajasthan Police recruit 10 thousand constable posts last date for application is 17 May | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें नई सूची और आवेदन की अंतिम तारीख

Rajasthan constable recruitment: भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंतिम रूप से मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।

जयपुरMay 13, 2025 / 06:54 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Police Bharti

राजस्थान पुलिस भर्ती ( प्रतीकात्मक तस्वीर)।

Rajasthan constable recruitment: जयपुर । राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। अब राज्य में कुल 10,000 कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पहले 9,617 पदों पर भर्ती प्रस्तावित थी, लेकिन सरकार द्वारा 383 अतिरिक्त पदों को स्वीकृति देने के बाद यह संख्या बढ़ाई गई है।
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए और वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लिखित और शारीरिक परीक्षा होगी

भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंतिम रूप से मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक करके नया नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

पहले 9,617 पदों पर निकली थी भर्ती

राज्य सरकार ने इस भर्ती की घोषणा बजट सत्र के दौरान की थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने RAC बटालियन, जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट सहित राज्य के सभी जिलों से रिक्त पदों की जानकारी एकत्र की थी। उसी आधार पर शुरुआत में 9,617 पदों की अधिसूचना जारी हुई थी, लेकिन अब संख्या को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है।

राजस्थान पुलिस के इन पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती कांस्टेबल दूरसंचार, चालक, बैंड और ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों के लिए की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। यह अवसर उन युवाओं के लिए सुनहरा है जो पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें नई सूची और आवेदन की अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो