scriptSmart City Jaipur: जयपुर जिला कलक्टर ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिए ये 10 सख्त निर्देश | Jaipur District Collector gave these 10 strict instructions to make the city clean and beautiful | Patrika News
जयपुर

Smart City Jaipur: जयपुर जिला कलक्टर ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिए ये 10 सख्त निर्देश

Single Use Plastic Ban: जयपुर पर्यावरण समिति बैठक: कलक्टर ने दिए 10 सौंदर्यकरण निर्देश, पुराने भवनों का मलबा अब यूं ही नहीं छोड़ा जा सकेगा, सिंगल यूज प्लास्टिक से जलभराव का खतरा, प्रतिबंध पर सख्ती।

जयपुरMay 13, 2025 / 09:12 pm

rajesh dixit

Jaipur News: जयपुर। जिला पर्यावरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शहर के पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सौंदर्यकरण को लेकर कई ठोस निर्णय लिए गए। कलक्टर ने 10 प्रमुख निर्देश जारी किए, जिनका उद्देश्य जयपुर को अधिक हरा-भरा, स्वच्छ और टिकाऊ बनाना है।


1. भवन निर्माण के बाद मलबा निस्तारण अनिवार्य

आमजन और बिल्डर्स से अपील की कि पुराने भवनों को तोड़ने के बाद बचे मलबे के उचित निस्तारण के लिए नगर निगम ग्रेटर या हेरिटेज से संपर्क करें।

2. कच्चे फुटपाथों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगेंगी

बारिश में जलभराव से बचाव के लिए सड़कों के किनारे कंक्रिट के बजाय इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्देश दिए गए।

3. एन्टी स्मॉग गन लगेंगे सही स्थानों पर

शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए एन्टी स्मॉग गन की तैनाती उपयुक्त स्थानों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

4. कचरे का उचित प्रबंधन ज़रूरी

आमजन से कचरा, कचरा पात्र में ही डालने और कचरा संग्रहण वाहनों का उपयोग करने की अपील की गई है।

5. धार्मिक पौधों से सजेंगी सड़कें

जहाँ कचरा फैला है, वहाँ सफाई कर धार्मिक महत्व के पौधे लगाने के निर्देश दिए, ताकि शहर और हरा-भरा बन सके।

यह भी पढ़ें

सख्त निर्देश : अधिकारी अब हर माह करेंगे 4 दिन ग्राम पंचायतों में करेंगे रात्रि विश्राम

6. सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती

कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने और अवैध बिक्री पर जप्ती की कार्रवाई के निर्देश दिए।

7. जलभराव की समस्या पर नियंत्रण

प्लास्टिक के कारण नदी-नालों में अवरोध से बचने के लिए इसका प्रयोग सख्ती से रोकने की बात कही गई।

8. इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग पॉइंट बढ़ेंगे

शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों से संपर्क कर चार्जिंग स्टेशन लगाने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए।

9. बहुविभागीय समन्वय पर ज़ोर

बैठक में वन, शिक्षा, नगर निगम, खनिज, चिकित्सा, कृषि, खेल, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अंतरविभागीय समन्वय पर बल दिया गया।

10. शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की पहल

यह बैठक शहर को पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील, स्वच्छ और आकर्षक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: सांसद बेनीवाल की हुंकार, भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद 14 मई से फिर शुरू होगा आंदोलन

Hindi News / Jaipur / Smart City Jaipur: जयपुर जिला कलक्टर ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिए ये 10 सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो