राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर का स्कूली छात्राओं से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से घूम रहा है। इस वीडियो में दिलावर स्कूली बच्चों से हंसी मजाक कर रहे हैं। कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए चुटकी ली है।
दिव्या मदेरणा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘जिन्हें 10th और दसवीं कक्षा का बुनियादी ज्ञान भी नहीं है, ऐसे शिक्षा मंत्री हमारे राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था सुधारेंगे या बिगाड़ेंगे?’ मदन दिलावर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान छात्राओं से बातचीत के दौरान मदन दिलावर हंसी मजाक कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बच्ची से पूछा था कि कौन से कौन से क्लास में पढ़ती हो तो बच्ची ने जवाब देते हुए कहा कि सर 10th में पढ़ती हूं। इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कोई तो दसवीं में बोल रहा था। बच्ची ने जवाब दिया, हम्म 10 और दसवीं तो सेम ही होता है। मंत्री ने कहा- अच्छा सेम होता है क्या? ओओओओ… इसके बाद सभी खिलखिला के हंसने लगे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट
शिक्षामंत्री मदन दिलावर का यह वीडियो कई यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। साथ ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर गहनाराम चौधरी ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि मेरा राजस्थान किस दिशा में जा रहा है। वहीं, खिलाड़ी गुर्जर नाम के यूजर ने कमेंट किया कि सही तो बोल रहे हैं मंत्री जी इसमें आपको क्या गलत लगा है आप अपना सोचने का नजरिया बदलो जी।