सीएम योगी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आम जन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा।समूचे मध्यम वर्ग को बधाई! इस कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!”
डिप्टी सीएम ने जताई खुशी
वित्त मंत्री के इस घोषणा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जताई है। सोशल मीडिया अकाउंट पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “केंद्रीय बजट-2025-26 में नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की आय पर शून्य आयकर। सभी करदाताओं के लिए स्लैब और दरों में बदलाव, जिससे सभी को लाभ होगा। मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए करों में भारी कमी, जिससे उनके हाथों में अधिक पैसा रहेगा और घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। ‘शून्य कर’ स्लैब ₹12 लाख तक (₹12.75 लाख तक वेतनभोगी करदाताओं के लिए ₹75,000 की मानक कटौती के साथ)। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन।”
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जताया मोदी सरकार का आभार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मध्यमवर्गीय परिवारों को मोदी सरकार का बड़ा उपहार। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर देय नहीं होगा। यह सीमा वेतनभोगी करदाताओं के लिए 12.75 लाख रुपये होगी, जिसमें 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन शामिल है।”