scriptWeather Alert : राजस्थान के इन जिलो में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से युवक की मौत | Rajasthan Weather Alert: IMD Forecasts Rain and Strong Winds | Patrika News
जयपुर

Weather Alert : राजस्थान के इन जिलो में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से युवक की मौत

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवा के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरApr 10, 2025 / 08:30 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Alert
जयपुर। राजस्थान में तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवा के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में तीन दिन तक आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर चलेगा। इसके चलते गुरुवार शाम को भी कई शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिला।
दिन में तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन का अधिकतम तापमान सबसे अधिक डबोक में 43 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन शाम को अचानक मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिली। राज्य के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, दौसा जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।

इन जिलों में तेज आंधी व बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रेल को होने की संभावना है। 11 अप्रेल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश की संभावना है। 12 अप्रेल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ व हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
13 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 14-15 अप्रेल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।

बिजली गिरने से युवक की मौत

जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के मानोता गांव में बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। युवक खेत पर काम कर रहा था और अचानक तेज अंधड़ व बूंदाबांदी होने से पशुओं को खेत में पेड़ से खोलकर बाड़े में बांधने जा रहा था। तभी बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert : राजस्थान के इन जिलो में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो