झालावाड़ में हल्की बारिश, सरड़ा में ओले
झालावाड़ जिले में दूसरे दिन भी मौसम बदला हुआ रहा। रविवार को दोपहर के समय कई जगह हल्की बारिश हुई। शहर सहित कई जगह बादल छाए रहे। मौसम में आए बदलाव के चलते तापमान में कमी आई। जिले के सरड़ा में तेज बारिश के साथ दस मिनट बेर के आकार के ओले गिरे। झालावाड़, रटलाई, झालरापाटन सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। 17-18 अप्रेल फिर बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर 14 अप्रेल से शुरू होने की संभावना है। 15-16 अप्रेल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में हीटवेव की संभावना जताई है। इसी के साथ कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है।
इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 17-18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है।