Rajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के इन 6 संभाग में आज बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी व बारिश होने की संभावना है। साथ ही 40-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। जिलों में 13 मई तक अंधड़ और बारिश का दौर चलेगा। इस बीच लोगों को हीटवेव से भी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) में 43 MM दर्ज किया गया।
बीकानेर में रहा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 38.1 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। अजमेर में 20, भीलवाड़ा में 10, अलवर में 13, बाड़़मेर में 10, पाली में 32, जैसलमेर में 11, फलोदी में 18, चूरू में 10, झुझुंनू में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां जिलों में तेज गर्जना और हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 13 मई तक आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
बारां जिले में बारिश से मंडियों में नुकसान
बारां शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। शहर में लगभग 15 मिनट की बारिश के कारण कृषि उपज मंडी में गेहूं की ढेरियां पानी में भीग गईं। मांगरोल और किशनगंज में भी तेज हवा के साथ वर्षा हुई, जबकि बड़गांव में धूलभरी आंधी चली।