scriptRajasthan Weather: पारे में सुस्ती, धूप की तपन से गर्मी का टॉर्चर… सप्ताहभर गर्मी से राहत की उम्मीद | Rajasthan Weather: Slowdown in mercury, heat torture due to the heat of the sun… relief from heat expected throughout the week | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: पारे में सुस्ती, धूप की तपन से गर्मी का टॉर्चर… सप्ताहभर गर्मी से राहत की उम्मीद

प्रदेश में इस सप्ताह भीषण गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं, जयपुर समेत 4 संभागों में इस सप्ताह मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुरMar 31, 2025 / 10:11 am

anand yadav

Weather
जयपुर। प्रदेश में दिन और रात में पारा सामान्य से कम दर्ज हो रहा है लेकिन दिन में धूप की तपिश मानों लू जैसे मौसम का अहसास करा रही है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में आज से अगले चार दिन बादल छाए रहने पर धूप की तपन से राहत मिलने की संभावना जताई है। वहीं जयपुर समेत तीन संभागों में सप्ताह के मध्य तक बौछारें गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है।
गर्मी से सप्ताह में राहत के संकेत

मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में आज से अगले चार दिन बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में 2 अप्रेल को और जयपुर समेत अजमेर व कोटा संभाग में 3 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इस सप्ताह क्षेत्र के बाशिंदों को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।ब
बाड़मेर, बीकानेर में रात गर्म,सीकर सर्द

बीती रात प्रदेश के बाड़मेर और बीकानेर में पारा सामान्य या उससे अधिक रहा। जबकि प्रदेश के शेष शहरों में पारा औसत से कम दर्ज किया गया। बीती रात बाड़मेर 19.8 और बीकानेर में 20.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं जयपुर समेत कई शहरों में रात में पारा सामान्य से कम रहने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली। अजमेर 15.7, अलवर 14.2, भीलवाड़ा 13.2, चित्तौड़गढ़ 13.5, चूरू 13.7, जयपुर 17.6, जैसलमेर 18.3, जोधपुर 15.8, कोटा 16.8, माउंटआबू 10.0, पिलानी 13.4, सीकर 10.0, श्रीगंगानगर 14.8 और उदयपुर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: पारे में सुस्ती, धूप की तपन से गर्मी का टॉर्चर… सप्ताहभर गर्मी से राहत की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो