scriptRain-Storm Alert: राजस्थान के इन जिलों में 2 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा अंधड़ | Rajasthan Weather Update storm and rain Alert in Rajasthan for 2 days | Patrika News
जयपुर

Rain-Storm Alert: राजस्थान के इन जिलों में 2 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा अंधड़

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन ​और दिखाई देगा। मौसम विभाग ने आज से दो दिन तक कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरApr 11, 2025 / 07:25 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update
जयपुर। राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन ​और दिखाई देगा। हालांकि, 13 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रह सकता है और तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है। इसके बाद 14 अप्रैल को प्रदेश में एक बार फिर तापमान बढ़ेगा और कई जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवा के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज 20 जिलों में आंधी-अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं, 12 अप्रेल को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार शाम को भी कई शहरों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। विक्षोभ का सर्वाधिक असर आगामी दो दिन होने की संभावना है।

11 अप्रेल को इन जिलों में अलर्ट

गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, पाली, राजसमंद, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंद और भीलवाड़ा।

12 अप्रेल को इन जिलों में अलर्ट

बारिश की संभावना: झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा।
येलो अलर्ट: बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलो में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से युवक की मौत

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

Hindi News / Jaipur / Rain-Storm Alert: राजस्थान के इन जिलों में 2 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो