scriptRto: राजस्थान में ई-डिटेक्शन सिस्टम से कटेगा ऑनलाइन चालान, ऑनलाइन जमा होगा जुर्माना | Rto Transport Department will issue online challan through e-detection system, fine will be deposited online | Patrika News
जयपुर

Rto: राजस्थान में ई-डिटेक्शन सिस्टम से कटेगा ऑनलाइन चालान, ऑनलाइन जमा होगा जुर्माना

राजस्थान में परिवहन विभाग संभवतया इसी माह से ई-डिटेक्शन सिस्टम से वाहनों के चालान की कार्रवाई शुरू करेगा। वाहन मालिक ऑनलाइन ही चालान की सूचना मिलेगी।

जयपुरMay 08, 2025 / 01:20 pm

anand yadav

परिवहन विभाग जयपुर

राजस्थान में अब ई-डिटेक्शन सिस्टम से चालान की कवायद शुरू हो रही है। परिवहन विभाग जल्दी ही ई-डिटेक्शन प्रणाली के जरिए वाहनों पर कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। कार्रवाई में वाहन का फिटनेस, बीमा, परमिट सहित अन्य दस्तावेज में कमी होने पर वाहन मालिक को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही चालान की सूचना मिलेगी।

ट्रैफिक पुलिस कर चुकी है शुरूआत

राजस्थान के कई शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह कार्रवाई प्रदेश के प्रमुख शहरों तक ही सीमित है। इसी तरह परिवहन विभाग भी वाहनों के ऑनलाइन चालान कर ऑनलाइन ही जुर्माना वसूल करेगा। राजधानी जयपुर से ई-डिटेक्शन से चालान की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
राजस्थान परिवहन विभाग

ऐसे होगी नई-डिटेक्शन व्यवस्था

ई-डिटेक्शन में राज्य में स्थित एनएचएआइ के समस्त टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की सूचना ली जाएगी।
उसको विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध दस्तावेजों की वैधता से मिलान कर नियमों के उल्लंघन के अपराध पर कार्रवाई की जाएगी।
manoharpur toll

आरसी में मोबाइल नंबर होंगे दर्ज

परिवहन विभाग से जारी वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में अभी तक वाहन मालिक के मोबाइल नंबर नहीं होना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विभाग अब आरसी पर वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर दर्ज करने को लेकर अभियान शुरू करेगा। मोबाइल नंबर दर्ज होने के बाद चालान की सीधी सूचना वाहन मालिक को मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

इसी माह से शुरूआत की योजना

परिवहन विभाग ने ई-डिटेक्शन के लिए लगभग सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। परिवहन अधिकारियों की मानें तो इसी महीने में इस व्यवस्था को शुरू करने की योजना है। ई-डिटेक्शन प्रणाली से वाहनों पर कार्रवाई शुरू होने पर विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।

Hindi News / Jaipur / Rto: राजस्थान में ई-डिटेक्शन सिस्टम से कटेगा ऑनलाइन चालान, ऑनलाइन जमा होगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो