scriptजयपुर आर्ट वीक का 7वां दिन: हवा महल के साए में सजी ‘लाइव स्केच’ वर्कशॉप | Seventh day of Jaipur Art Week: Live Sketch workshop organized in the shadow of Hawa Mahal | Patrika News
जयपुर

जयपुर आर्ट वीक का 7वां दिन: हवा महल के साए में सजी ‘लाइव स्केच’ वर्कशॉप

Jaipur Art Week: जयपुर आर्ट वीक के सातवें दिन रविवार को ऐतिहासिक हवा महल परिसर में लाइव स्केच वर्कशॉप आयोजित हुई। इसमें शामिल प्रतिभागियों ने हवा महल की नाजुक और जटिल डिजाइन को अपने स्केच में उतारने का प्रयास किया।

जयपुरFeb 02, 2025 / 04:16 pm

Anil Prajapat

Jaipur Art Week
जयपुर। जयपुर आर्ट वीक के सातवें दिन रविवार को ऐतिहासिक हवा महल परिसर में लाइव स्केच वर्कशॉप आयोजित हुई। इसमें शामिल प्रतिभागियों ने हवा महल की नाजुक और जटिल डिजाइन को अपने स्केच में उतारने का प्रयास किया। इन सभी ने हवा महल के झरोखों, दीवारों के आकार और आसपास के जीवंत माहौल को बहुत खूबसूरत अंदाज से स्केच में उकेरा।
पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर आर्ट वीक राजस्थान पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित हो रहा है। ‘आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म’ थीम पर हो रहे कार्यक्रम को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे लिवरपूल बाइनियल, ब्रिटिश काउंसिल, एमबसेड द फ्रांस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आठ दिवसीय जयपुर आर्ट वीक में दुनियाभर के 30 से ज्यादा कलाकार भाग ले रहे हैं। आर्ट वीक का समापन सोमवार को होगा।
Jaipur Art Week

देशभर से आए प्रतिभागी

इस वर्कशॉप ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी कला में सुधार करने का मौका दिया, बल्कि उन्हें जयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को करीब से समझने का भी अवसर दिया।
साथ ही ऑन-लोकेशन स्केचिंग के माध्यम से कला और धरोहर के प्रति जुड़ाव महसूस किया। इस वर्कशॉप में भाग लेने देशभर से प्रतिभागी आए। इससे पहले जल महल की पाल पर आर्टिस्ट निशांत ​घीया की फोटोग्राफी वर्कशॉ का आयोजन हुआ।
 
यह भी पढ़ें

परकोटे में वॉक करके जाना वैभवशाली हैरिटेज, करीब से जानीं गलियों और दीवारों में छिपी विरासत

यादगार रहा अनुभव

पुणे से आई एक प्रतिभागी शिरीन कदम ने कहा कि हवा महल जैसे ऐतिहासिक स्थल पर यह मेरा पहला ऑन-लोकेशन स्केचिंग अनुभव रहा। हवा महल की बारीकियों को स्केच करना एक चुनौती थी।
चेन्नई से आई अक्षरा ने कहा कि जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर को इस तरह चित्रित करना एक अनूठा अवसर रहा। वहीं लुधियाना से आए गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हवा महल के साए में बैठकर इसे स्केच करना एक अलग ही एहसास देता है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर आर्ट वीक का 7वां दिन: हवा महल के साए में सजी ‘लाइव स्केच’ वर्कशॉप

ट्रेंडिंग वीडियो