scriptRAS Pre Exam 2024: परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा, मौके पर जाब्ता लेकर पहुंचे अधिकारी; अभ्यर्थियों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप | RAS Pre Exam 2024 Ruckus outside examination center officers arrived with force on spot | Patrika News
जयपुर

RAS Pre Exam 2024: परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा, मौके पर जाब्ता लेकर पहुंचे अधिकारी; अभ्यर्थियों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

कोटपूतली में आरएएस प्री परीक्षा को लेकर एक बीएड कॉलेज में परीक्षार्थियों के हंगामे का मामला सामने आया है।

जयपुरFeb 02, 2025 / 04:38 pm

Lokendra Sainger

RAS-PRE EXAM 2025

कोटपूतली में अभर्थियों का हंगामा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आज आरएएस-प्री परीक्षा का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश में 2045 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। कोटपूतली में एक बीएड कॉलेज में परीक्षार्थियों के हंगामे का मामला सामने आया है। परीक्षार्थियों ने प्रबंधन पर गुमराह करने और प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया।
दरअसल, परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं देने से एग्जाम सेंटर पर हंगामा हो गया। नाराज अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रबंधन ने गुमराह किया, जिससे एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिली। इस दौरान अभ्यर्थियों ने एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए पुलिसकर्मियों से काफी प्रार्थना की लेकिन, उन्हें प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में कैंडिडेट वहां मौजूद अभ्यर्थियों से उलझ गए। माहौल इतना गरमाया कि प्रभारी एसडीएम रामकिशोर सिंह व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज के बाहर खड़े अभ्यर्थियों को खदेड़ा। पीड़ित परीक्षार्थियों का कहना है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों के अनुसार वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे थे। लेकिन तभी प्रबंधन की ओर से उन्हें 2 फोटो लाने को कहा गया। इस पर परीक्षार्थी अपने बैग से फोटो लाने चले गए। तभी 2 मिनट बाद जब वे गेट पर फोटो लेकर पहुंचे तो प्रबंधन ने लेट बताकर प्रवेश देने से इनकार कर दिया।

733 पदों पर हुई आरएएस-प्री परीक्षा

आरएएस प्री-परीक्षा में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 (कुल 733) पद शामिल हैं। इन पदों पर 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। हालांकि करीब 54 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।

Hindi News / Jaipur / RAS Pre Exam 2024: परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा, मौके पर जाब्ता लेकर पहुंचे अधिकारी; अभ्यर्थियों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो