SDM Hanumanaram Arrested: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े फर्जीवाड़े की आंच अब प्रशासनिक स्तर पर भी पहुंच गई है। जैसलमेर के फतेहगढ़ SDM हनुमानाराम को इस घोटाले में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में SOG ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को हनुमानाराम को जयपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से SOG को एक दिन का रिमांड मिला है।
आरोप है कि जैसेलमेर के फतेहगढ़ के SDM हनुमानाराम ने SI भर्ती परीक्षा 2021 में नरपतराम नामक उम्मीदवार की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी। इस मामले में पहले से ही नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इंद्रा पर भी आरोप है कि उसने एक अन्य उम्मीदवार हरखू जाट की जगह परीक्षा दी थी। दिलचस्प बात यह है कि इंद्रा ने खुद की भी परीक्षा दी थी, लेकिन वह असफल रही जबकि हरखू पास हो गया।
पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
बताते चलें कि, SOG अब हनुमानाराम से पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि इस दौरान SI परीक्षा घोटाले के कई बड़े नाम और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। रिमांड के दौरान हनुमानाराम को नरपतराम और इंद्रा के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे साजिश की पूरी परतें खुल सकें।
RAS में 22वीं रैंक हासिल की थी
हनुमानाराम विरड़ा ने RAS परीक्षा 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले वह 2018 में सांख्यिकी विभाग में चयनित हो चुका था और तभी से RAS की तैयारी कर रहा था। सफलता के बाद उसकी पहली पोस्टिंग चितलवाना (जालोर) में एसडीएम के रूप में हुई थी, जिसके बाद बागोड़ा, शिव और फिर हाल ही में फतेहगढ़ में तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि इस गिरफ्तारी से राजस्थान की प्रशासनिक सेवाओं की साख पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। एक अधिकारी का इस प्रकार फर्जीवाड़े में शामिल होना न केवल व्यवस्था पर चोट है, बल्कि ईमानदारी से परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यर्थियों के हक पर भी बड़ा कुठाराघात है।