scriptजयपुर में अतिक्रमण पर चलीं 31 JCB, अफसरों से उलझे बीजेपी MLA; यहां 160 फीट चौड़ी होगी सड़क | Sirsi road to 200 feet bypass road 160 feet wide Today 31 JCB remove encroachment | Patrika News
जयपुर

जयपुर में अतिक्रमण पर चलीं 31 JCB, अफसरों से उलझे बीजेपी MLA; यहां 160 फीट चौड़ी होगी सड़क

जयपुर के सिरसी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा अधिकारियों से उलझ गए।

जयपुरApr 10, 2025 / 08:08 am

Lokendra Sainger

jda
Jaipur News: जयपुर के सिरसी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार सुबह से शुरू हो गई है। इस दौरान खातीपुरा व्यापार मंडल की ओर से कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी व्यापारी, स्थानीय लोग परिवार के साथ खातीपुरा रोड पर कार्रवाई का विरोध कर रहे है।
वहीं, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी कार्रवाई रोकने पहुंचे और अधिकारियों से उलझ गए। उन्होंने कहा कि अफसरशाही तथा सिस्टम बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहा है।

बता दें कि कार्रवाई से पहले मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्तर पर ही दुकानों को खाली किया। सड़क सीमा में आ रहे निर्माण भी हटाए। कार्रवाई के लिए गठित की गईं पांच टीमों ने मौके पर जाकर समझाइश की। जेडीसी आनंदी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक सड़क की चौड़ाई जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुसार की जा रही है।

इन संसाधनों के साथ उतरा प्रशासन

जेसीबी-31, डंपर – 14, ट्रैक्टर ट्रॉली- 16, मजदूर-127, कटर -05, लोखंडा – 05, पोकलेन मशीन – 8, जनरेटर -3

31 JCB remove encroachment

राज्यपाल से 15 दिन का मांगा समय

इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा ने मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने जनता का पक्ष कई जगह रखा। उन्होंने कहा कि जेडीसी आनंदी से भी 15 दिन की मोहलत देने का आग्रह किया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में अतिक्रमण पर चलीं 31 JCB, अफसरों से उलझे बीजेपी MLA; यहां 160 फीट चौड़ी होगी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो