पुलिस के मुताबिक, मंगलवार 13 मई को स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। इससे पहले भी 8 और 12 मई को ऐसे ही धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं। लगातार धमकियों के चलते स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड द्वारा स्टेडियम की सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
धमकियों का IPL पर पड़ेगा असर?
बता दें, SMS स्टेडियम में 18 मई को राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स और 26 मई को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले खेले जाने हैं। इन मैचों के मद्देनज़र प्रशासन को डर है कि ऐसी धमकियां आयोजकों, खिलाड़ियों और दर्शकों के मन में अस्थिरता और डर का माहौल पैदा कर सकती हैं। हालांकि अब तक की जांच में कोई विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, तलाश जारी
धमकी भरे ईमेलों की जांच में लगी साइबर सेल और ATS टीम अभी तक संदिग्ध की पहचान नहीं कर पाई है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दावा किया है कि हर पहलू से जांच जारी है और IP ट्रैकिंग के जरिए जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। मैच के दौरान भी सुरक्षा के अतिरिक्त घेरे तैयार किए जाएंगे और मल्टी-लेयर चेकिंग होगी।
प्रशासन की अपील- अफवाहों से बचें
इस मामले पर जयपुर ज़िला प्रशासन ने आम जनता और क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। सभी मैच निर्धारित समय पर ही आयोजित किए जाएंगे, और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बता दें, SMS स्टेडियम को लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। लेकिन प्रशासन का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।