scriptजेडीए की 3 आवासीय योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, 14 फरवरी को निकलेगी लॉटरी | The last date for applying in JDA's housing schemes is near, lottery will be released on 20th and 24th February | Patrika News
जयपुर

जेडीए की 3 आवासीय योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, 14 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

JDA Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन योजनाओं में आवेदन मांगे हैं। इनमें एक हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा है। जेडीए ने अटल विहार, गोविंद विहार, पटेल नगर स्कीम में आवेदन मांगे हैं।

जयपुरFeb 05, 2025 / 04:32 pm

rajesh dixit

jda

jda scheme

जयपुर। यदि आप जयपुर में मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं की तिथि नजदीक आ गई है। इन योजनाओं की लॉटरी 14, 20 व 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इन दिनों तीन योजनाओं में आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। इनमें दो योजनाओं में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी हैं, वहीं एक योजना में आवेदन 13 फरवरी तक भरे जा सकेंगे।

संबंधित खबरें

तीन योजनाओं में भरे जा रहे हैं आवेदन

जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन योजनाओं में आवेदन मांगे हैं। इनमें एक हजार रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा है। जेडीए ने अटल विहार, गोविंद विहार, पटेल नगर स्कीम में आवेदन मांगे हैं। इनमें दो योजनाओं गोविंद विहार व अटल विहार में आवेदन सात फरवरी तक लिए जाएंगे। वहीं पटेल नगर योजना में आवेदन 13 फरवरी तक लिए जाएंगे ।

जेडीए की तीनों योजनाओं के बारे में जानें एक नजर में…

1-पटेल नगर आवासीय योजना

अंतिम तिथि-13 फरवरी
लॉटरी तिथि-24 फरवरी
भूखण्डों की संख्या-270

2-गोविंद विहार आवासीय योजना

अंतिम तिथि-07 फरवरी
लॉटरी तिथि-20 फरवरी
भूखण्डों की संख्या-202

3-अटल विहार आवासीय योजना

अंतिम तिथि-07 फरवरी
लॉटरी तिथि-14 फरवरी
भूखण्डों की संख्या-284

Hindi News / Jaipur / जेडीए की 3 आवासीय योजनाओं में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, 14 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो