scriptJLF 2025: ‘हिंदुस्तान की आवाज बोलते हैं और हिंदी में लिखते हैं’, कवि ब्रद्रीनारायण को मिला कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार | The Mahakavi Kanhaiya Lal Sethia Award Given To Hindi and Bhojpuri Poet Badrinarayan For Dukhpuran In JLF2025 | Patrika News
जयपुर

JLF 2025: ‘हिंदुस्तान की आवाज बोलते हैं और हिंदी में लिखते हैं’, कवि ब्रद्रीनारायण को मिला कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार

इस अवसर पर नमिता गोखले ने कहा कि ये हिंदुस्तान की आवाज बोलते हैं और हिंदी में लिखते हैं। कवि बद्रीनारायण ने कविताओं के संग्रह दुखपुराण की नीले आकाश में उड़ती चिड़ियों के हाथ से जो चिड़ियां पीछे छूट जाती है… सुना कर तालियां बटोरी।

जयपुरFeb 02, 2025 / 08:24 am

Akshita Deora

Jaipur Literature Festival 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शनिवार को फ्रंट लॉन में महाकवि कन्हैया लाल सेठिया अवॉर्ड हिंदी और भोजपुरी के कवि ब्रदीनारायण को उनकी कविताओं के संग्रह दुखपुराण के लिए दिया गया।

इस अवसर पर नमिता गोखले ने कहा कि ये हिंदुस्तान की आवाज बोलते हैं और हिंदी में लिखते हैं। कवि बद्रीनारायण ने कविताओं के संग्रह दुखपुराण की नीले आकाश में उड़ती चिड़ियों के हाथ से जो चिड़ियां पीछे छूट जाती है… सुना कर तालियां बटोरी। रंजीत होसकोटे ने कहा कि कन्हैया लाल सेठिया की कविताएं दलित व सीमांत वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहीं। सुधा मूर्ति ने अवॉर्ड दिया।

यह भी पढ़ें

Jaipur Literature Festival 2025: इस बार सस्ती टिकटों के साथ मिलेगा एंट्री का मौका

आज के टॉप सेशन


सेशन: अमोल पालेकर: द व्यूफाइंडर
स्पीकर: अमोल पालेकर और संध्या गोखले के साथ संजॉय के. रॉय की बातचीत
वैन्यू: फ्रंट लॉनटाइम: सुबह 10 से 10:50

यह भी पढ़ें

JLF 2025: कभी नहीं लगा कि मैं लिख पाऊंगी, लेकिन मैंने यह कर दिखाया: प्राजक्ता कोली

सेशन: हाउ इनोवेशन वर्क्स: एंड वाय लरिशेज इन फ्रीडम
स्पीकर: मैट रिडले के साथ शैलेंद्र राज मेहता की बातचीत
वैन्यू: सूर्य महलटाइम: सुबह 11 से 11:50
सेशन: मास्टरशेफ मैट प्रेस्टन
स्पीकर: मैट प्रेस्टन के साथ वीर सांघवी की बातचीत
वैन्यू: फ्रंट लॉनटाइम: दोपहर 1 से 1:50

Hindi News / Jaipur / JLF 2025: ‘हिंदुस्तान की आवाज बोलते हैं और हिंदी में लिखते हैं’, कवि ब्रद्रीनारायण को मिला कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो