ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति रतनगढ़ में ग्रेवल सड़कों के 6 कार्य कटानी रास्ता नहीं होने के कारण विवादित होने से शुरू नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजस्व विभाग को शीघ्र समाधान के लिए पत्र लिखा गया है।
इससे पहले विधायक पूसाराम गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि पंचायत समिति रतनगढ़ में महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 में सम्मिलित करने ग्राम पंचायतों से 10 हजार 118 व जनप्रतिनिधियों से 12 कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 10 हजार 130 कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुये। इस सभी 10 हजार 130 कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये हैं। उन्होंने प्राप्त प्रस्तावों की संख्या व अनुमोदित कार्यों की संख्या का विवरण सदन के पटल पर रखा।
देवासी ने कहा कि वार्षिक कार्य योजना 2024-25 में अनुमोदित कुल 546 ग्रेवल सड़क कार्यों में से कुल 25 ग्रेवल सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। एवं 521 कार्य शेष हैं। उन्होंने अनुमोदित व स्वीकृत ग्रेवल सड़कों की ग्राम पंचायतवार सूची सदन के पटल पर रखी।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तार्गत पंचायत समिति रतनगढ़ में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 25 ग्रेवल सड़कों के कार्यों में से 15 ग्रेवल सड़कों के कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं। उन्होंने कार्यों की ग्राम पंचायतवार, प्रारम्भ नहीं होने के कारणों सहित सूची सदन के पटल पर रखी।