यह समय सफेद बौने तारों (White Dwarf Stars) को पूरी तरह से खत्म होने में लगेगा। ये तारे ब्रह्मांड की सबसे लंबे समय तक टिकने वाली चीजें माने जाते हैं। यह नया अध्ययन 2023 के एक पुराने शोध पर आधारित है, जिसमें बताया गया था कि सिर्फ ब्लैक होल ही नहीं, बल्कि दूसरी चीजें भी हॉकिंग रेडिएशन जैसी प्रक्रिया से धीरे-धीरे गायब हो सकती हैं। इस बार वैज्ञानिकों ने यह जानने की कोशिश की कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा।
शोध के प्रमुख वैज्ञानिक हाइनो फाल्के ने कहा, “ब्रह्मांड का अंत हमारी उम्मीद से जल्दी आएगा, लेकिन फिर भी इसमें बहुत लंबा समय लगेगा।” यह खोज स्टीफन हॉकिंग की 1975 में दी गई थ्योरी पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि ब्लैक होल से भी ऊर्जा (जैसे कि कण और रेडिएशन) बाहर निकल सकती है। धीरे-धीरे, इसी प्रक्रिया से ब्लैक होल खत्म हो जाते हैं।
किसी भी चीज़ को इस तरह खत्म होने में कितना समय लगेगा, यह उस चीज़ की घनता (density) पर निर्भर करता है। जैसे न्यूट्रॉन तारे और तारे से बने ब्लैक होल को 10^67 साल लगते हैं।
वैज्ञानिकों ने बताया कि चंद्रमा या एक इंसान को खत्म होने में 10^90 साल लग सकते हैं — लेकिन इससे पहले ही और कई वजहों से वे शायद गायब हो जाएँ। यह अध्ययन Journal of Cosmology and Astroparticle Physics नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।