scriptहोली से पहले CM भजनलाल ने की सौगातों की बौछार, राजस्थान में 26 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानें 10 बड़ी घोषणाएं | There will be recruitment on 26 thousand posts in Rajasthan: Chief Minister Bhajanlal Sharma | Patrika News
जयपुर

होली से पहले CM भजनलाल ने की सौगातों की बौछार, राजस्थान में 26 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानें 10 बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाओं की जानकारी दी।

जयपुरMar 12, 2025 / 09:01 pm

Rakesh Mishra

CM Bhajan Lal Sharma
Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान में होली से ठीक एक दिन पहले बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौगातों की बौछार कर दी। बेरोजगारों को बड़ा तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्थान में 26 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत स्कूल शिक्षक, पटवारी, वन विभाग, पुलिस और अभियोजन विभाग में भर्तियों की बंपर सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री विधानसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा कर रहे थे।

संबंधित खबरें

जानिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

1. राजस्थान में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की जगह प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत काम करने पर 6 हजार रुपए दिए जाने का विकल्प। मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना शुरू होगी, जिसमें युवाओं को एकमुश्त 10,000 की सहायता दी जाएगी।
2. जयपुर में जोधपुर आईआईटी का कैंपस खोलने का प्रयास किया जाएगा।

3. लखपति दीदी को राजस्थान में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर अब 1 लाख की बजाय अब 1.5 लाख का ऋण दिया जाएगा।
4. राजस्थान में 25 नई नगर पालिकाओं का गठन किया जाएगा। 4 नगरीय निकायों को उन्नत किया जाएगा।

5. गांवों को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा, चिह्नित गांवों के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया जाएगा। अगले साल 5000 गांवों में 300 करोड़ से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
6. वित्त मंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये से नॉन पैचेबल सड़क बनाने का ऐलान किया था। अब इसके साथ 5 करोड़ रुपये मिसिंग लीड सड़क बनाने के लिए दिए जाएंगे।
7. राजस्थान में गर्मी में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बजट में पहले 1500 हैडपंप लगाने की घोषणा की गई थी, अब इसे बढ़ाकर 2500 किया जाएगा।

8. पाली में देसी पशुओं के लिए पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा, इस पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
9. जैसलमेर में राज्य पक्षी गोडावण की रक्षा के लिए डेजर्ट नेशनल पार्क में एक जोन स्थापित होगा। भरतपुर में नया बायोलॉजिकल पार्क बनाया जाएगा।

10. अगले साल शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग की 10-10 हजार नई भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही 4 हजार पटवारी और वन विभाग में 1750 कर्मचारियों की भर्ती होगी। वहीं अभियोजन विभाग में 250 नए पद सृजित किए जाएंगे।
इससे पहले सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण कराया था, हमने इसका शुभारंभ किया, लेकिन प्रतिपक्ष ने उसका बॉयकाट किया। विपक्ष द्वारा बहिष्कार किया जाना क्या सही है? इनको अंतरात्मा से पूछना चाहिए।
यह वीडियो भी देखें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे विपक्ष के साथियों को जनता पर भरोसा नहीं है, लेकिन जनता सब कुछ जानती है। उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहिए कि उनके मुंह से निकला हर शब्द जनता के विकास के लिए है। हमने जो वादे जनता से किए हैं, उन्हें हम बार-बार याद दिलाते हैं। मैं खुद जनसभाओं और सदन में बताता हूं कि संकल्प पत्र में शामिल हर संकल्प को हम पूरा करेंगे।

Hindi News / Jaipur / होली से पहले CM भजनलाल ने की सौगातों की बौछार, राजस्थान में 26 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानें 10 बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो