‘बंटवारे के बाद से सिर दर्द बने पाकिस्तान का हो पुन: विलय, बने अखंड भारत’
गोविंद देवजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों ने जयपुर के नीरज उधवानी सहित पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जयपुर। ‘बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अब इसका एक ही समाधान है कि पाकिस्तान का भारत में पुन: विलय होकर अखंड भारत का निर्माण हो।’ गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को संत-महंतों के सान्निध्य में आयोजित सभा में महंत अंजन गोस्वामी सहित अन्य वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से यह मांग की।
सुबह ग्वाल झांकी से शयन झांकी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों ने जयपुर के नीरज उधवानी सहित पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्हें शहीद का दर्जा देने के साथ ही उनके नाम पर सडक़-पार्क का नामकरण किए जाने की भी मांग की।
सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोङ्क्षवद गायत्री महायज्ञ हुआ। इसमें लोगों ने मृतकों की आत्मिक शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की।
सनातन बोर्ड संघर्ष समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवद्र्धन परिषद, राजस्थान के कुलदीप सुरोलिया, गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष ताराचंद कोठारी, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा व इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने भी पूजन किया।
स्वामी अवधेशाचार्य ने कहा कि शास्त्रों में दुष्ट के साथ दुष्टता का व्यवहार ही उपयुक्त बताया गया है। वहीं, अमावस्या होने के कारण श्रद्धालुओ ने दिवगंत पितृगणों के निमित्त भी विशेष आहुतियां प्रदान की। साथ ही हरि नाम संकीर्तन भी हुआ।
सभा में राकेश कुमार शर्मा, योगाचार्य मनीष विजयवर्गीय, सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी डॉ. विष्णु दत्त शर्मा, युवाचार्य राघवेंद्र, स्वामी सुदर्शनाचार्य, सन्त सियाराम दास, महंत जयकुमार शर्मा, मानव शर्मा, संजय गोस्वामी, महंत अमित शर्मा व महंत लोकेश मिश्रा सहित अनेक मंदिरों के संत-महंत मौजूद रहे।
Hindi News / Jaipur / ‘बंटवारे के बाद से सिर दर्द बने पाकिस्तान का हो पुन: विलय, बने अखंड भारत’