scriptArvind Kejriwal: जीवनभर के लिए जेल जाएंगे केजरीवाल, नहीं मिलेगी जमानत…तरविंदर सिंह मारवाह की भविष्यवाणी | Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal jail rest life BJP MLA predicts During discussion CAG report on health in Delhi assembly session | Patrika News
नई दिल्ली

Arvind Kejriwal: जीवनभर के लिए जेल जाएंगे केजरीवाल, नहीं मिलेगी जमानत…तरविंदर सिंह मारवाह की भविष्यवाणी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल अब जीवन भर के लिए जेल जाएंगे। इस बार उन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी। वह सोमवार को विधानसभा में स्वास्‍थ्य से संबंधित कैग रिपोर्ट पर चर्चा में बोल रहे थे।

नई दिल्लीMar 03, 2025 / 04:55 pm

Vishnu Bajpai

Arvind Kejriwal: जीवनभर के लिए जेल जाएंगे केजरीवाल, नहीं मिलेगी जमानत...तरविंदर सिंह मारवाह की भविष्यवाणी
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को कड़ी पटखनी देने वाले जंगपुरा से भाजपा विधायक ने सोमवार को नया दावा किया है। विधानसभा में स्वास्‍थ्य से संबंधित कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा “अरविंद केजरीवाल दोबारा जेल भेजे जाएंगे। इस बार अरविंद केजरीवाल पर इतनी धाराएं लगेंगी कि उनकी जमानत नहीं होगी।” इस दौरान तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा अरविंद केजरीवाल की तुलना सज्जन कुमार से करते हुए कहा कि केजरीवाल अब जेल में ही सड़ेंगे। इस दौरान विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हो गई।

कोरोना में हुई मौतों का केजरीवाल को बताया जिम्मेदार

दरअसल, सोमवार को दिल्ली विधानसभा में स्वास्‍थ्य से संबंधित कैग रिपोर्ट पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को चुनाव में कड़ी पटखनी देने वाले भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह बेहद आक्रामक अंदाज में दिखे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को सीधे निशाने पर लेते हुए उनके जीवनभर के लिए जेल जाने की भविष्यवाणी कर डाली।
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल इस जन्म में ‘तिहाड़’ से बाहर नहीं आएंगे…दिल्ली विधानसभा में प्रवेश वर्मा का दावा

जंगपुरा विधायक ने कहा “मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि केजरीवाल जेल में जा रहा है। उस पर इतनी दफाएं लगेंगी कि कोई उसकी जमानत नहीं लेगा। सारी जिंदगी वह जेल में सड़ता रहेगा। जैसे आज सज्जन कुमार जेल में सड़ रहा है। उसी तरह केजरीवाल सड़ेगा, क्योंकि भगवान ने यही नियम बनाया है। जिस तरह सज्जन कुमार ने कत्लेआम किया था। उसी तरह कोरोना में लोगों की जान गई है तो उसका जिम्मेदार केजरीवाल है।”

केंद्र सरकार के धन का इस्तेमाल नहीं करने का आरोप

जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंद सिंह मारवाह ने आगे कहा “कोरोना के समय केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली को 785 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन इसमें से अरविंद केजरीवाल ने 200 करोड़ रुपए खर्च ही नहीं किए। जबकि उस समय दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौतें हो रही थीं।”
मारवाह ने आगे कहा “कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का सीधा-सीधा केजरीवाल पर इल्जाम है। वह कातिल है हजारों लोगों का, क्योंकि अगर दिल्ली में ऑक्सीजन मंगवाई गई होती तो 80 प्रतिशत लोग ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरते। उसका जिम्मेदार कौन है, अकेला तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल है।”

कोरोना के समय घर से नहीं निकलने का आरोप

विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आरोप लगाते हुए कहा “कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने बंगले में ही बैठे रहे। वह स्वास्‍थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए अस्पतालों में नहीं गए। यूक्रेन में युद्ध हो रहा है तो उनका राष्ट्रपति सैनिक की वर्दी में सीमा पर चला जाता है। लेकिन अरविंद केजरीवाल डर की वजह से घर से ही नहीं निकले।”
यह भी पढ़ें

आतिशी जी! मैं आपके हाथ जोड़ता हूं…लक्ष्मीनगर विधायक ने ऐसा क्या कहा कि मच गया हंगामा

मारवाह ने आगे कहा “आक्सीजन की कीमत चाहे जितनी रही हो। 5 हजार या 10 हजार। आप कहीं से मंगवाते। इसलिए भगवान ने आपको जेल में भेजा है, क्योंकि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान गई है। इसके जिम्मेदार आप हैं।”

Hindi News / New Delhi / Arvind Kejriwal: जीवनभर के लिए जेल जाएंगे केजरीवाल, नहीं मिलेगी जमानत…तरविंदर सिंह मारवाह की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो