थानाधिकारी सुहेल खान ने बताया कि बोराज के सुरपुरा निवासी शंकर वर्मा व उसकी पत्नी रेणु देवी बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रेणु देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंकर घायल हो गया। उधर, घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में पत्नी की मौत का पता चलते ही घायल शंकर बिलख पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे बार-बार सांत्वना दे रहे थे।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमावत, बोराज सरपंच सुरेंद्र मीणा, राकेश जोया, हरीश बागड़ी, गिरधारी मामोडिया के प्रतिनिधिमंडल और कंपनी के कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता में मुआवजे की घोषणा के बाद परिजन शव को लेने को राजी हुए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप था कि ट्रोले चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है।