scriptHoliday: कल रहेगी बल्ले-बल्ले, छुट्टी भी मिलेगी और साथ में वेतन भी नहीं कटेगा | Workers will be in luck tomorrow, they will get leave and their salary will not be deducted | Patrika News
जयपुर

Holiday: कल रहेगी बल्ले-बल्ले, छुट्टी भी मिलेगी और साथ में वेतन भी नहीं कटेगा

Paid Holiday for Workers: राजस्थान श्रम विभाग ने प्रदेशभर के श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश (Paid Leave) देने की घोषणा की है। यानी इस दिन श्रमिकों को छुट्टी भी मिलेगी और वेतन भी पूरा मिलेगा।

जयपुरApr 30, 2025 / 09:31 am

rajesh dixit

April 2025 in holiday

Holiday News

Labour Day 2025:जयपुर। श्रमिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आगामी 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर राजस्थान श्रम विभाग ने प्रदेशभर के श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश (Paid Leave) देने की घोषणा की है। यानी इस दिन श्रमिकों को छुट्टी भी मिलेगी और वेतन भी पूरा मिलेगा।
श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों, निजी कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के नियोक्ताओं से अपील की है कि वे इस निर्णय का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि यह दिन श्रमिकों के सम्मान और उनके अधिकारों को सशक्त करने का अवसर है, और इसे हर्षोल्लास से मनाया जाना चाहिए।
श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रमिक का वेतन इस छुट्टी के कारण नहीं काटा जाएगा। यह फैसला लाखों श्रमिकों के लिए राहतभरी खबर बनकर आया है, जो रोजाना कड़ी मेहनत कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल

श्रम आयुक्त ने यह भी कहा कि समाज और विकास में श्रमिकों का योगदान अमूल्य है और उन्हें सम्मान देने के लिए इस तरह की पहल आवश्यक है। विभाग ने नियोक्ताओं से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन कर श्रमिकों के अधिकारों का सम्मान करें।

Hindi News / Jaipur / Holiday: कल रहेगी बल्ले-बल्ले, छुट्टी भी मिलेगी और साथ में वेतन भी नहीं कटेगा

ट्रेंडिंग वीडियो