scriptMobile Theft: ट्रैफिक जाम बना चोरों का हथिया, एक शीशा नीचे किया, दूसरे से फोन गायब, जयपुर में बढ़ी स्मार्ट चोरी | Mobile Theft: Traffic jam became a weapon for thieves, one window was lowered, phone disappeared from the other, smart theft increased in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Mobile Theft: ट्रैफिक जाम बना चोरों का हथिया, एक शीशा नीचे किया, दूसरे से फोन गायब, जयपुर में बढ़ी स्मार्ट चोरी

Traffic Jam Crime: जाम में फंसते ही गाड़ी का शीशा थपथपाया और मोबाइल उड़ाया, शीशा खटखटाकर मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय।

जयपुरApr 30, 2025 / 10:20 am

rajesh dixit

Jaipur Crime: जयपुर। शहर में ट्रैफिक जाम के दौरान वाहन चालकों को निशाना बनाने वाला एक नया चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। रामबाग सर्कल पर हाल ही में हुई एक घटना ने पुलिस और आमजन को सतर्क कर दिया है। भीड़भाड़ और जाम की स्थिति में बदमाश अब वाहन चालकों के मोबाइल और पर्स चुराने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं।
सोमवार शाम को आईपीएल मैच के चलते एसएमएस स्टेडियम के पास जबरदस्त जाम लग गया था। इसी दौरान अपने घर लौट रहे समीर कुमार सिंह की गाड़ी को निशाना बनाया गया। समीर जैसे ही रामबाग सर्कल पर पहुंचे, एक युवक ने उनकी गाड़ी का शीशा थपथपाया। उन्होंने बात करने के लिए शीशा नीचे किया ही था कि अचानक गाड़ी के दूसरी ओर एक और युवक शीशा खटखटाने लगा। दोनों ओर से ध्यान भटकते ही बदमाशों ने समीर का मोबाइल उड़ा लिया और भीड़ में गायब हो गए।

यह भी पढ़ें

Holiday: कल रहेगी बल्ले-बल्ले, छुट्टी भी मिलेगी और साथ में वेतन भी नहीं कटेगा

पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित गिरोह है जो खासकर ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों को निशाना बनाता है। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में होने वाले बड़े आयोजनों और जाम वाली जगहों पर इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में डर का माहौल है।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अजनबियों से बातचीत करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

Pahalgam Attack: पूर्व सीएम गहलोत की भावुक अपील, आतंकी हमले के शोक में नहीं मनाया जाएगा जन्मदिन

Hindi News / Jaipur / Mobile Theft: ट्रैफिक जाम बना चोरों का हथिया, एक शीशा नीचे किया, दूसरे से फोन गायब, जयपुर में बढ़ी स्मार्ट चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो