scriptपोकरण क्षेत्र में 2 सड़क हादसों में 1 की मौत, 8 घायल | 1 killed, 8 injured in 2 road accidents in Pokhran area | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण क्षेत्र में 2 सड़क हादसों में 1 की मौत, 8 घायल

पोकरण क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए।

जैसलमेरMar 10, 2025 / 08:59 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। इस दौरान 5 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। क्षेत्र के लवां गांव के पास सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक एसयूवी व निजी यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे एसयूवी चालक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस सवार एक महिला घायल हो गई, जिसे जोधपुर रैफर किया गया। एक एसयूवी में सवार क्षेत्र के ऊजलां हाल कस्बे के भवानीपुरा निवासी विक्रमसिंह (25) पुत्र राणीदान उज्ज्वल एक एसयूवी से कस्बे से जोधपुर रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के लवां गांव के तालाब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 125 पर स्थित मोड़ में सामने से आ रही एक निजी यात्री बस से उसकी भिड़ंत हो गई, जिससे विक्रमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बस सवार जोधपुर के सूरसागर निवासी सुगनोदेवी (40) पत्नी बसंतीराम घायल हो गई। हादसा होते ही लवां चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रवीणसिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट भवानीसिंह उज्ज्वल व ईएमटी अक्षय शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया। गौरतलब है कि ऊजला निवासी मृतक विक्रमसिंह के पिता राणीदान उज्ज्वल पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत है।

दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एसयूवी का आगे से आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। जबकि बस के आगे से चालक साइड का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं बस के चालक साइड का टायर टूटकर पीछे डीजल टैंक तक चला गया। गनीमत रही कि इस भीषण सडक़ हादसे में एक महिला के अलावा बस में सवार अन्य यात्रियों को चोटें नहीं लगी।

अधिकारियों ने किया मौका मुआयना, लगी भीड़

हादसे की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन व वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना पर अस्पताल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर, नाथूराम विश्नोई, फिरोजखां मेहर, भूरसिंह सांकड़ा, महेश गुचिया, मेघसिंह जैमला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस निरीक्षक उज्ज्वल के घर पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और ढाढ़स बंधाया।

वैन पलटने से 7 घायल

क्षेत्र के सांकड़ा गांव के पास सोमवार को दोपहर एक वैन पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 जने घायल हो गए। एक वैन में सवार कुछ लोग फलसूंड से भणियाणा-सांकड़ा होते हुए जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सांकड़ा गांव से दो-तीन किलोमीटर पहले अचानक वैन का टायर फट जाने से वह पलट गई। जिससे उसमें सवार नेतासर निवासी पंचायत समिति भणियाणा के सदस्य खेताराम पुत्र कलाराम मेघवाल, दौलतराम पुत्र मंगलाराम, काछबराम पुत्र कलाराम, श्यामपुरा निवासी ओमाराम पुत्र बाबूराम, जीयासर निवासी मूलाराम पुत्र मंगलाराम, पोलाराम पुत्र भंवराराम व पुखराज पुत्र भंवराराम घायल हो गए। उन्हें तत्काल सांकड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद खेताराम, दौलतराम, काछबराम व ओमाराम को जोधपुर रैफर किया गया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक खेमाराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही मौका मुआयना भी किया।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण क्षेत्र में 2 सड़क हादसों में 1 की मौत, 8 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो