घायल की उपचार के दौरान मौत
इसी प्रकार सांकड़ा गांव के पास सोमवार को एक वैन पलटने से उसमें सवार 7 जने घायल हो गए थे। एक वैन में सवार कुछ लोग फलसूंड से भणियाणा व सांकड़ा होते हुए जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सांकड़ा से भणियाणा जाने वाले मार्ग पर वैन का टायर फट जाने से वह असंतुलित होकर पलट गई थी। जिससे उसमें सवार 7 जने घायल हो गए थे। जिनमें से 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया था। सांकड़ा पुलिस के अनुसार गंभीर घायल नेतासर निवासी दौलतराम (22) पुत्र मंगलाराम ने सोमवार की रात जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर मंगलवार को सुबह पुलिस जोधपुर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।