script1 ईनामी आरोपी सहित 2 वांछित आरोपियों को पकड़ा, 7. 50 लाख नकद व एक कार जब्त | Patrika News
जैसलमेर

1 ईनामी आरोपी सहित 2 वांछित आरोपियों को पकड़ा, 7. 50 लाख नकद व एक कार जब्त

साइक्लोनर टीम रेंंज जोधपुर व भणियाण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ईनामी आरोपी सहित 2 वांछित आरोपियों को पकड़ा है।

जैसलमेरDec 27, 2024 / 08:38 pm

Deepak Vyas

jsm
साइक्लोनर टीम रेंंज जोधपुर व भणियाण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ईनामी आरोपी सहित 2 वांछित आरोपियों को पकड़ा है। गौरतलब है कि जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में साइक्लोनर टीम जोधपुर व भणियाणा थानाधिकारी देवाराम जाब्ते ने पाली, बाड़मेर व चितौडगढ़़ के प्रकरणो में फरार 25 हजार हजार रुपए के ईनामी आरोपी जसाराम उर्फ जसिया व उसके साथ पुलिस थाना भणियाणा के एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित आरोपी बाबूराम व चेतनराम को दस्तयाब किया। आरोपी बाबूराम के कब्जे से 7 लाख 50 रुपए व एक कार को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जसाराम उर्फ जसिया को पुलिस थाना शिव को सुपुर्द किया गया व पुलिस थाना भणियाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी बाबूराम व चेतनराम को गिरफतार किया गया। आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं। साइक्लोनर टीम प्रभारी कन्हैयालाल, उप निरीक्षक प्रमीत चौहान, भणियाण थानाधिकारी देवाराम मय पुलिस जाब्ता कार्रवाई में शामिल थे।

Hindi News / Jaisalmer / 1 ईनामी आरोपी सहित 2 वांछित आरोपियों को पकड़ा, 7. 50 लाख नकद व एक कार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो