scriptदुर्लभ बीमारी से पीडि़त बच्चों को मिलेगा 50 लाख तक का नि:शुल्क इलाज | Patrika News
जैसलमेर

दुर्लभ बीमारी से पीडि़त बच्चों को मिलेगा 50 लाख तक का नि:शुल्क इलाज

प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से हाल ही में राज्य में दुर्लभ बीमारी से पीडि़त बच्चों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना का शुभारम्भ किया गया।

जैसलमेरDec 27, 2024 / 08:27 pm

Deepak Vyas

jsm news
प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से हाल ही में राज्य में दुर्लभ बीमारी से पीडि़त बच्चों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना का शुभारम्भ किया गया। योजनांतर्गत 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के आधार पर 50 लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज एवं 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इस लाभदायी योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दुर्लभ बीमारी से पीडि़त ऐसे बच्चों का चिह्निकरण करवाकर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। दुर्लभ बीमारियों के लिये राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियां सूचीबद्ध है, जिनसे पीडि़त बच्चों को उक्त योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।

यूं मिलेगा लाभ

समाज कल्याण अधिकारी जैसलमेर कूम्पसिंह ने बताया कि योजना के लिए जनआधार नम्बर से ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आइडी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन सबमिट होने के बाद आवेदन संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की आइडी पर प्रदर्शित होगा। उन्होंने बताया कि जिसको सही पाए जाने पर प्राधिकृत चिकित्सा संस्थान एम्स जोधपुर अथवा जेके लोन अस्पताल जयपुर को अग्रेषित किया जाएगा। आवेदनकर्ता को आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण के लिए उपस्थित होने की तिथि एवं समय की सूचना एसएमएस से भिजवाई जाएगी। बालक-बालिका के दुर्लभ बीमारी से पीडि़त होने का प्रमाणन की स्थिति में प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी की ओर से आवेदन पत्र स्वीकृत कर दुर्लभ बीमारी से पीडि़त होने का ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ऑनलाइन प्रमाण पत्र के आधार पर पोर्टल से स्वत: ही भुगतान स्वीकृति आदेश जारी होगा।

Hindi News / Jaisalmer / दुर्लभ बीमारी से पीडि़त बच्चों को मिलेगा 50 लाख तक का नि:शुल्क इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो