यूं मिलेगा लाभ
समाज कल्याण अधिकारी जैसलमेर कूम्पसिंह ने बताया कि योजना के लिए जनआधार नम्बर से ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आइडी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन सबमिट होने के बाद आवेदन संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की आइडी पर प्रदर्शित होगा। उन्होंने बताया कि जिसको सही पाए जाने पर प्राधिकृत चिकित्सा संस्थान एम्स जोधपुर अथवा जेके लोन अस्पताल जयपुर को अग्रेषित किया जाएगा। आवेदनकर्ता को आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण के लिए उपस्थित होने की तिथि एवं समय की सूचना एसएमएस से भिजवाई जाएगी। बालक-बालिका के दुर्लभ बीमारी से पीडि़त होने का प्रमाणन की स्थिति में प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी की ओर से आवेदन पत्र स्वीकृत कर दुर्लभ बीमारी से पीडि़त होने का ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ऑनलाइन प्रमाण पत्र के आधार पर पोर्टल से स्वत: ही भुगतान स्वीकृति आदेश जारी होगा।