scriptजैसलमेर जिले की 57 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त, दिल्ली में हुई घोषणा | 57 Gram Panchayats of Jaisalmer district became TB free, announced in Delhi | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिले की 57 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त, दिल्ली में हुई घोषणा

जैसलमेर जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि पहली बार 57 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

जैसलमेरMar 24, 2025 / 09:16 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि पहली बार 57 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान भवन, नई दिल्ली के समारोह में इस उपलब्धि की घोषणा की गई। जिले की कुल 199 ग्राम पंचायतों में से 29 प्रतिशत अब टीबी मुक्त हो चुकी हैं। सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि किसी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए प्रति 1,000 की जनसंख्या पर 1 या उससे कम टीबी रोगी होना आवश्यक है।

टीबी उन्मूलन के लिए चला विशेष अभियान, मिले शानदार परिणाम

सितंबर 2022 में शुरू हुई प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम योजना के तहत अभियान चलाकर यह उपलब्धि हासिल की गई। राज्य स्तर से ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय स्तर तक भेजी गई। विश्व टीबी दिवस तक विशेष अभियान चलाकर समुदाय में टीबी की पहचान, रोकथाम और उपचार को प्राथमिकता दी गई। निक्षय पोषण योजना और निक्षय मित्र योजना के माध्यम से रोगियों को पोषण किट और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं।

जागरूकता, स्क्रीनिंग और नि:शुल्क इलाज से संभव हुआ बदलाव

टीबी मुक्त पंचायतों की सूची में जैसलमेर की 10, मोहनगढ़ की 3, नाचना की 1, फतेहगढ़ की 9, सम की 9, भणियाणा की 15 और सांकड़ा की 10 पंचायतें शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. पालीवाल ने बताया कि इस सफलता में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, टीबी उपचारित रोगियों, स्वास्थ्यकर्मियों और आशा सहयोगिनियों की अहम भूमिका रही। पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों की पहचान की गई और उन्हें नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिले की 57 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त, दिल्ली में हुई घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो