scriptरीट परीक्षा की तीसरी पारी में 90.21 प्रतिशत रहे उपसि्थत | Patrika News
जैसलमेर

रीट परीक्षा की तीसरी पारी में 90.21 प्रतिशत रहे उपसि्थत

जैसलमेर जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन तीसरे चरण में भी परीक्षार्थियों का उत्साह देखने को मिला।

जैसलमेरFeb 28, 2025 / 08:56 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन तीसरे चरण में भी परीक्षार्थियों का उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि इससे पूर्व गुरुवार को दो पारियों में यह परीक्षा करवाई गई थी। शुक्रवार को आए प्रश्नपत्र को किसी ने कठिन तो किसी ने स्तरीय बताया। इस तरह से परीक्षार्थियों में मिलाजुला माहौल नजर आया। तीसरे चरण में पंजीकृत 2289 परीक्षार्थियों में से 2065 ने परीक्षा दी और 224 गैरहाजिर रहे। इस तरह से 90.21 प्रतिशत ने यह परीक्षा दी। रीट परीक्षा की तीसरी पारी के लिए 9 केंद्रों राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि, एसबीके कॉलेज पुराने केम्पस, एसबीके कॉलेज नए केम्पस, करणी बाल मंदिर, एमएल सांवल बालिका कॉलेज, राउमावि कुम्हार पाड़ा, राउमावि किशनघाट और राउमावि डाबला में परीक्षा करवाई गई। जबकि गुरुवार को रीट परीक्षा की दो पारियां 13 केंद्रों पर करवाई गई।

संबंधित खबरें

नजर आया उत्साह का माहौल

जैसलमेर में रीट परीक्षा को लेकर दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। अलसुबह से शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौकों पर रीट-2024 के अभ्यर्थियों की रौनक देखने को मिली। सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की कतारें लग गईं। हाथ में प्रवेश पत्र और आधार कार्ड लिए परीक्षार्थी नजर आए। सुबह 9 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए और उसके बाद किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया। सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के माता-पिता और रिश्तेदार बाहर बेसब्री से परीक्षा संपन्न होने का इंतजार कर रहे थे। केंद्रों पर पुलिस का तगड़ा सुरक्षा बंदोबस्त नजर आया। प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त स्टाफ पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा करवाने के प्रति खासे सक्रिय दिखे। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी केंद्रों से बाहर अपने साथियों के साथ प्रश्नों के उत्तरों पर चर्चा में जुट गए। कोई आत्मविश्वास से भरा था, तो किसी के चेहरे पर उलझन थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2 पुरुष, 2 महिला पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड तैनात किए गए।

Hindi News / Jaisalmer / रीट परीक्षा की तीसरी पारी में 90.21 प्रतिशत रहे उपसि्थत

ट्रेंडिंग वीडियो