नजर आया उत्साह का माहौल
जैसलमेर में रीट परीक्षा को लेकर दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। अलसुबह से शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौकों पर रीट-2024 के अभ्यर्थियों की रौनक देखने को मिली। सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की कतारें लग गईं। हाथ में प्रवेश पत्र और आधार कार्ड लिए परीक्षार्थी नजर आए। सुबह 9 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए और उसके बाद किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया। सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के माता-पिता और रिश्तेदार बाहर बेसब्री से परीक्षा संपन्न होने का इंतजार कर रहे थे। केंद्रों पर पुलिस का तगड़ा सुरक्षा बंदोबस्त नजर आया। प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त स्टाफ पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा करवाने के प्रति खासे सक्रिय दिखे। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी केंद्रों से बाहर अपने साथियों के साथ प्रश्नों के उत्तरों पर चर्चा में जुट गए। कोई आत्मविश्वास से भरा था, तो किसी के चेहरे पर उलझन थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2 पुरुष, 2 महिला पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड तैनात किए गए।