सिरसा से आए परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, बेटी से छेड़छाड़
रामदेवरा में मंगलवार रात को हरियाणा के सिरसा से आए यात्री के परिवार पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे के डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया।
रामदेवरा में मंगलवार रात को हरियाणा के सिरसा से आए यात्री के परिवार पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे के डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर पीड़ित यात्री ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा के निवासी ने बुधवार को रामदेवरा थाने में रिपोर्ट पेश की कि मंगलवार रात को वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मुख्य बाजार से अपने ठहरे स्थान की ओर लौट रहे थे। इस दौरान बाजार के अंदर उनकी बेटी के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। व्यापारियों के बीच-बचाव के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित के अपने परिवार को लेकर होटल पहुंचने पर करीब 10 से 15 आरोपी लाठियां और लोहे के सरिया लेकर होटल पहुंचे। उन्होंने पीडि़त को बाहर निकाल उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी, बेटी और बेटा पर भी हमला किया, जिससे तीनों चोटिल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Hindi News / Jaisalmer / सिरसा से आए परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, बेटी से छेड़छाड़