झुक रहे वाहन, पलटने का डर
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 पर पोकरण कस्बे के मिड-वे के पास तिराहा बनाया गया है। यहां सडक़ की ऊंचाई अधिक है। इसके साथ जैसलमेर से पोकरण कस्बे की तरफ गोलाई इतनी खतरनाक है कि वाहन मोडऩे के समय एक तरफ झुक जाते है। यहां चौराहा नहीं बनाया गया है, केवल डिवाइडर ही है। ऐसे में वाहन के पलटने का डर बना रहता है।
चौराहा बने तो मिलेगी राहत
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कुछ वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11 का पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार व विस्तार करवाया गया था। इस दौरान यहां सडक़ में झुकाव अधिक रख दिया गया। ऐसे में वाहन घूमने के दौरान पूरा झुक जाता है। मिड-वे के पास चौराहा बनाकर सर्किल का निर्माण करवा दिया जाता है तो हादसे की आशंका को खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही सडक़ की ऊंचाई को कम कर गोलाई को कुछ कम करने की दरकार है।