scriptनिजी बस ने पालक सहित भेड़ों को कुचला, भेड़पालक की दर्दनाक मौत, 25 भेड़ भी काल का ग्रास बनी | A private bus crushed the sheep including the shepherd, the shepherd died a painful death, 25 sheep also died | Patrika News
जैसलमेर

निजी बस ने पालक सहित भेड़ों को कुचला, भेड़पालक की दर्दनाक मौत, 25 भेड़ भी काल का ग्रास बनी

निजी बस चालक की लापरवाही ने भेड़ों के साथ सडक़ पर चलते भेड़पालक की जान ले ली।

जैसलमेरJul 04, 2025 / 09:01 pm

Deepak Vyas

निजी बस चालक की लापरवाही ने भेड़ों के साथ सडक़ पर चलते भेड़पालक की जान ले ली। बीती रात करीब 10 बजे जैसलमेर-बाड़मेर मार्ग पर आकल फांटा के पास गंगानगर-बाड़मेर के बीच चलने वाली निजी बस ने भेड़ों के झुंड को चपेट में ले लिया। उनके साथ भेड़पालक भी हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में करीब 25 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल है, वहीं भेड़पालक राबल खां (35) निवासी बिकेरी, छोड़, जिला जैसलमेर को जिला अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वहां नहीं रुका और बस को लेकर जैसलमेर के शहीद जयसिंह चौराहा पहुंचा और वहां बस को खड़ा कर भाग गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और अन्य ग्रामीणों के साथ मिल कर आवश्यक कार्रवाई की। सदर थाना के एएसआइ मुकेश बीरा के अनुसार निजी बस बाड़मेर से जैसलमेर आ रही थी। वहीं राबल खान अपनी भेड़ें लेकर गांव लौट रहा था। निजी बस ने बशीर खान और उसकी भेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया।

मोर्चरी पर जमा हुए लोग

शुक्रवार को दिन में बड़ी संख्या में मृतक के परिवारजनों के साथ ग्रामीणजन जिला अस्पताल के मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिवार को राहत दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से है और उसके 4 बच्चे हैं। पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर भी वहां पहुंचे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / निजी बस ने पालक सहित भेड़ों को कुचला, भेड़पालक की दर्दनाक मौत, 25 भेड़ भी काल का ग्रास बनी

ट्रेंडिंग वीडियो