scriptचिकित्सालय के मेल वार्ड में अचानक गिरा छत का प्लास्टर, हादसा टला | Patrika News
जैसलमेर

चिकित्सालय के मेल वार्ड में अचानक गिरा छत का प्लास्टर, हादसा टला

पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय के मेल वार्ड में गुरुवार की देर रात छत का प्लास्टर अचानक भर-भराकर गिर गया।

जैसलमेरJul 04, 2025 / 08:51 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय के मेल वार्ड में गुरुवार की देर रात छत का प्लास्टर अचानक भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही कि नीचे सो रहा मरीज चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि राजकीय अस्पताल के मेल-फिमेल वार्डों का निर्माण करीब दो दशक पूर्व किया गया था। निर्माण के बाद समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण भवन जर्जर हो रहा है। बारिश के मौसम में कई बार छत का प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी है। पूर्व में प्रसूति कक्ष व वार्डों में प्लास्टर गिरे थे।

पंखे से टकराने से बिखर गई सीमेंट, टल गया हादसा

कस्बे में गुरुवार को दोपहर करीब 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। राजकीय अस्पताल के मेल वार्ड में कुछ मरीज भर्ती थे। रात करीब साढ़े 10 बजे छत का प्लास्टर भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही कि प्लास्टर पहले पंखे से टकराया। जिससे सीमेंट के टुकड़े बिखर गए और नीचे सो रहे मरीज के पैरों के पास एवं जमीन पर गिरे। मरीज के चपेट में नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया।

अन्य वार्डों की भी यही कहानी

अस्पताल में निर्मित पुराने भवन के प्लास्टर, छत आदि जर्जर पड़े है। ऐसे में आए दिन सीमेंट के उखडऩे व गिरने की घटनाएं हो रही है। हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग को भवन की मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन पर्याप्त बजट नहीं मिलने के कारण भवन की मरम्मत नहीं हो पा रही है।

जर्जर स्थानों की ली सुध

राजकीय अस्पताल में गुरुवार की रात प्लास्टर गिरने की घटना के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भिजवाकर बजट की मांग की गई थी, लेकिन पर्याप्त बजट नहीं मिल पाया। करीब 10 लाख रुपए आवंटित किए गए है। जिससे अस्पताल में ज्यादा जर्जर जगहों पर मरम्मत का कार्य शुक्रवार को ही शुरू कर दिया गया है।

Hindi News / Jaisalmer / चिकित्सालय के मेल वार्ड में अचानक गिरा छत का प्लास्टर, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो