जहां हाथ रखो, वहां दर्द
- इस इलाके में अधिकांश जगहों पर नालियों की दशा खराब है। टूटी हुई व सही ढलान का ख्याल किए बिना बनाई गई नालियों से जल निकासी नहीं हो पाती।
- करीब एक दर्जन विद्युत पोल जर्जर अवस्था में हैं। उन्हें बदलने के लिए डिस्कॉम के जिम्मेदारों से कई बार कहा जा चुका है। कई जगहों पर बिजली के तार झूलते दिखाई देते हैं।
- आधे हिस्से में उचित वॉल्टेज नहीं आता, जिससे विद्युत उपकरणों के संचालन में परेशानियां पेश आती हैं।
समस्याओं व अभावों से रहवासी परेशान
हमारी कॉलोनी में रात्रि प्रकाश व्यवस्था कभी नियमित नहीं रहती। सप्ताह में कम से कम 4 रातों में सडक़ें व गलियां अंधेरे में रहती हैं।
- सुभाषचंद्र, स्थानीय निवासी
इस वार्ड में बिजली के कई खम्भे एकदम जर्जर अवस्था में हैं। जिससे तार भी झूलते रहते हैं और हर समय हादसा होने का खतरा रहता है। साथ ही नियमित साफ-सफाई व्यवस्था का अभाव बना हुआ है।
- अनिल कुमार भार्गव, स्थानीय निवासी
वार्ड नं. 28 का पूरा क्षेत्र टूटी-फूटी हुई नालियों के कारण गंदगी से अटा नजर आता है। सफाईकर्मी उनकी समय पर सफाई नहीं करते और कभी गंदगी निकालते हैं तो उसे समय पर उठाते नहीं हैं।
- हनुमान राम, स्थानीय निवासी