scriptजैसलमेर में ACB की कार्रवाई, बिल वेरीफिकेशन के बदले रिश्वत लेते दलाल को पकड़ा; मुख्य आरोपी की तलाश जारी | Bribe in exchange for Jaibill verification ACB caught broker in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में ACB की कार्रवाई, बिल वेरीफिकेशन के बदले रिश्वत लेते दलाल को पकड़ा; मुख्य आरोपी की तलाश जारी

एंटी करप्शन ब्यूरो जैसलमेर इकाई ने कार्रवाई करते हुए कपिल विश्नोई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जैसलमेरMar 01, 2025 / 04:42 pm

Lokendra Sainger

Jaisalmer news

Jaisalmer news

जैसलमेर जिले के खेतोलाई गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और भुगतान कराने के बदले रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो जैसलमेर इकाई ने कार्रवाई करते हुए कपिल विश्नोई (27) को 1700 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी कपिल, पीएचसी खेतोलाई में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर शारदा विश्नोई का पति है, जिसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

एसीबी महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जैसलमेर इकाई को परिवादी से शिकायत मिली थी कि क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिलों की वेरीफिकेशन और भुगतान के लिए शारदा विश्नोई की ओर से 1700 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में एएसपी नरपत के नेतृत्व में टीम गठित की गई और ट्रैप कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

रंगे हाथ पकड़ा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

जांच टीम ने खेतोलाई के निकटवर्ती चाचा गांव में कपिल विश्नोई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य आरोपी शारदा विश्नोई की तलाश जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में ACB की कार्रवाई, बिल वेरीफिकेशन के बदले रिश्वत लेते दलाल को पकड़ा; मुख्य आरोपी की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो