scriptपोकरण में अवैध कट से हादसे की आशंका | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण में अवैध कट से हादसे की आशंका

पोकरण नगरपालिका की ओर से करीब पांच वर्ष पूर्व निर्माण करवाए गए डिवाइडर के बीच लोगों ने अपनी जरुरत के अनुसार कट बना दिए है, जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।

जैसलमेरMar 09, 2025 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण नगरपालिका की ओर से करीब पांच वर्ष पूर्व निर्माण करवाए गए डिवाइडर के बीच लोगों ने अपनी जरुरत के अनुसार कट बना दिए है, जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से इन्हें ठीक करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे में नगरपालिका की ओर से करीब पांच वर्ष पूर्व सडक़ का नवीनीकरण करवाकर नए सिरे से डिवाइडर का निर्माण करवाया गया था। इसके तहत फलसूंड तिराहे से व्यास सर्किल होते हुए जैसलमेर रोड मदरसे तक और रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर सर्किल से व्यास सर्किल होते हुए फोर्ट रोड सुभाष चौक के पास तक डिवाइडर बनाए गए थे। इस दौरान डिवाइडर के बीच में कुछ जगहों पर कट रखे गए, ताकि राहगीरों व वाहन चालकों के साथ दुकानदारों को परेशानी नहीं हो, लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार चार से पांच जगहों पर अवैध कट बना दिए है। जिसके कारण अब हादसे की आशंका बन गई है।

अवैध कट से निकालते है बाइक

कस्बे में व्यास सर्किल से जैसलमेर रोड की तरफ बनाए गए डिवाइडर में लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार कट बना दिए है। डिवाइडर में लगाए गए पत्थर तोडक़र व हटाकर यहां कट बना दिए है। कट भी ऐसे है कि पैदल के साथ मोटरसाइकिल भी निकाल रहे है। बड़े कट कर दिए जाने से डिवाइडर में भरी रेत भी बाहर निकल रही है, जिसके कारण पास लगे पत्थर भी निकल रहे है और डिवाइडर के अधिक क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

हादसे की आशंका

डिवाइडर में हुए अवैध कट के कारण मोटरसाइकिल चालक व राहगीर बीच से निकलते रहते है। कई बार दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों से उनकी भिड़ंत हो जाने से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से डिवाइडर की मरम्मत करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। ऐसे में बड़े हादसे की आशंका है।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण में अवैध कट से हादसे की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो