scriptस्वर्णनगरी में निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत | Procession took place in Swarnagar, welcomed everywhere | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

स्वर्णनगरी में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

जैसलमेरMar 09, 2025 / 08:44 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। माहेश्वरी बेरा परिसर में इष्टदेव भगवान महेश की पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा रवाना हुई, जो गड़ीसर के आगे से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक और हनुमान चौराहा होते हुए रामगढ़ मार्ग स्थित सम्मेलन स्थल तक पहुंची। संयोजक ग्वालदास मेहता की देखरेख में निकाली गई शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण में सजे-धजे हाथी-घोड़े व ऊंट सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां शामिल रही। जबलपुर और पंजाब से बुलाई गई बैंड द्वारा बिखेरी गई स्वर लहरियों के बीच निकली शोभायात्रा में सभी पुरुषों ने सफेद कुर्ता-पायजामा और सिर पर जैसलमेरी साफा धारण कर रखा था वहीं महिला वर्ग लाल चूनड़ी की साड़ी पहने हुए थी। रास्ते भर में जैसलमेर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में प्रवासी और स्थानीय माहेश्वरी समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के सम्मेलन स्थल पहुंचने पर वहां पूर्व राजपरिवार की रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी विशेष तौर पर उपस्थित थीं।

समाज व्यवस्था पर हुआ चिंतन

रविवार को सम्मेलन में समाज व्यवस्था पर चिंतन किया गया। जिसमें समाज को उन्नति की राह पर आगे बढ़ाने के साथ परिवार व्यवस्था को मजबूत बनाने के संबंध में विचार व्यक्त किए गए। मुम्बई से आए उद्योगपति रमेश मरदा ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहें, उन्हें सम्मान व समय दें। भाइयों के बीच भाईचारा किसी भी सूरत में खत्म न होने दें और बच्चों को अनावश्यक रूप से न टोकते हुए उन्हें सुसंस्कार प्रदान करें।

रिकार्ड धारी डॉ. चांडक ने बयां किए अनुभव

गिनीज बुक रिकॉर्डधारी नागपुर के डॉ. राजेंद्र चांडक ने बताया कि उन्होंने किस तरह एक मरीज को 7 दिन में 20760 इंजेक्शन लगा कर उसकी जान बचाई। सम्मेलन की व्यवस्थाओं में प्रवासी अधिवेशन के संयोजक परमानंद राठी और मंत्री प्रेम बिसानी के साथ जैसलमेर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष जगदीश बिसानी और मंत्री माणकचंद गोलकिया के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं निर्मला सुदा, विजय बिसानी, मुकेश नागौरी, पवन सुदा, विनोद केला, मनोज भूतड़ा, मांगीलाल भैया, दीपक सांवल, राजेश नागौरी, सवाई चांडक और नवयुवक मंडल, महिला मंडल व माहेश्वरी सेवा सदन आदि संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

आज होगा रक्तदान शिविर

तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन सोमवार को किया जाएगा। इस मौके पर सम्मेलन स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के लोग बढ़-चढकऱ रक्तदान करते हुए सामाजिक संदेश देंगे।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो