scriptराजमार्ग किनारे भड़की आग, वन विभाग के लगाए पौधे जलकर राख | Patrika News
जैसलमेर

राजमार्ग किनारे भड़की आग, वन विभाग के लगाए पौधे जलकर राख

चाचा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सोमवार सुबह अचानक लगी आग से घास, झाडिय़ां और वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधे जलकर नष्ट हो गए।

जैसलमेरMar 24, 2025 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jsm
चाचा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सोमवार सुबह अचानक लगी आग से घास, झाडिय़ां और वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधे जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। राजमार्ग किनारे वन विभाग ने कुछ वर्ष पहले तारबंदी कर पौधरोपण किया था, लेकिन सूखी घास और झाडिय़ों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें तेजी से फैलती रहीं, जिससे कई पौधे जलकर नष्ट हो गए।

स्थानीय लोग आए मदद को आगे

आग लगते ही स्थानीय निवासी हबीब खां, मोहम्मद रजाक, बरकत अली, बशीर खां, राजू पालीवाल और शिवा पंवार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होने के कारण दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग

पोकरण नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग में वन विभाग के कई पौधे जलकर नष्ट हो गए।

Hindi News / Jaisalmer / राजमार्ग किनारे भड़की आग, वन विभाग के लगाए पौधे जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो